दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जानें, देश-दुनिया के पावर स्टेशनों की प्रमुख दुर्घटनाओं के बारे में - fire at power station

आंध्र प्रदेश के श्रीशैलम पावर स्टेशन में आग लगने से नौ लोगों की मौत हो गई. इससे पहले भी कई पावर स्टेशन में आग लग चुकी है. विश्व के अलग-अलग देशों में भी ऐसे हादसे हुए हैं, जिसमें कई लोगों की मौतें हुईं और लाखों लोग प्रभावित हुए हैं. देश और दुनिया के पावर स्टेशनों में हुई प्रमुख दुर्घटनाओं पर एक नजर...

fire in power plant
पावर स्टेशन में आग

By

Published : Aug 21, 2020, 9:04 PM IST

हैदराबाद :आंध्र प्रदेश के श्रीशैलम पावर स्टेशन में आग लगने की घटना में नौ लोगों की मौत हो गई. सुरक्षाकर्मी 10 लोगों को बचाने में कामयाब रहे. छह लोगों को अस्तपाल में भर्ती कराया गया है. इसके पहले भी श्रीशैलम में हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर प्लांट में दुर्घटनाएं हुई हैं.

2019
श्रीशैलम हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर प्लांट में इससे पहले 19 सितंबर, 2019 में जेनरेटर ब्रेक पैड में आग लगी थी. यह घटना बांध के दाहिने हिस्से में हुई थी, जिसने पावर प्लांट से 110 मेगावाट बिजली उत्पादन को रोक दिया था. शॉर्ट सर्किट के चलते यह आग लगी थी. इस हादसे में कथित तौर पर 25 लाख रुपये का नुकसान हुआ था.

2009
दो अक्टूबर, 2009 में श्रीशैलम जलाशय के ऊपर एक अर्थ डैम फट गया जिससे बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए थे.

1998
साल 1998 में श्रीशैलम बांध के टूटने से सब कुछ पानी में डूब गया. बांध का निर्माण गुणवत्ताहीन समान से किया गया था. मरम्मत पूरी होने तक बिजली उत्पादन को एक साल के लिए रोक दिया गया था. इसी बांध में 2009 में भी खामियां सामने आई थीं. दूसरी बार बांध के टूटने का कारण जलाशय का खराब संचालन था जिसके कारण जलाशय में रुकावट आई और फिर से बिजली उत्पादन को रोकना पड़ा.

भारत के पावर स्टेशनों में हादसे

अन्य राज्य

  • 2013 में विष्णुप्रयाग (चमोली, उत्तराखंड) में बाढ़ की वजह से टैंक में भारी मात्रा में कीचड़ और कचरा जमा हो गया.
  • 2013 में उत्तराखंड के धौलीगंगा हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर प्लांट में भी बाढ़ के चलते हादसा हुआ.
  • 2014 में जम्मू-कश्मीर के उरी-II पावर स्टेशन में एक ट्रांसफार्मर में आग लगने से भारी नुकसान हुआ था.

विश्व में हुई प्रमुख घटनाएं:

अमेरिका
2005 में अमेरिका के मिसौरी के ताउम सौक पावर स्टेशन के एक ट्रांसफार्मर में आग लग गई. हालांकि प्रबंधन को पता था कि माप प्रणाली दोषपूर्ण है, पावर प्लांट का संचालन जारी रहा और ऊपरी जलाशय से एक अरब गैलन से अधिक पानी बह गया. इस हादसे में पांच लोग घायल हुए थे.

रूस
रूस के खकासिया में टरबाइन के खराब होने के कारण साल 2009 में सयानो-शुशेन्काया पावर प्लांट में दुर्घटना हुई जिसमें 6 GW बिजली की सप्लाई को रोक दिया गया था. इस हादसे में 75 लोग मारे गए थे.

ब्राजील
साल 2009 में ब्राजील और पैराग्वे के सबसे बड़े हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर प्लांट के तीन ट्रांसफॉर्मर में शर्ट सर्किट से आग लग गई. इससे दस दिनों तक ब्राजील और पैराग्वे में ब्लैकआउट रहा. भारी बारिश और तेज हवाओं ने हाई-वोल्टेज ट्रांसमिशन लाइन वाले तीन ट्रांसफॉर्मर में आग लग गई, जिससे 25 साल के इतिहास में पहली बार इटाएपु बांध को बंद करना पड़ा.

कोलम्बिया
देश का सबसे बड़ा हाइड्रो इलेक्ट्रिक डैम हिद्रोटूएंगो, पिछले साल बाढ़ में टूट गया था, यह अभी भी निर्माणाधीन है. इससे 1,20,000 लोग प्रभावित हुए थे.

अन्य देशों में हादसे

ABOUT THE AUTHOR

...view details