नई दिल्लीःक्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी दो महीने के लिए पैराशूट रेजिमेंट बटालियन के साथ प्रशिक्षण लेंगे. आपको बता दें कि, धोनी टैरिटोरियल सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर हैं. रविवार को सूत्रों से पता चला कि, धोनी के अनुरोध को सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने मंजूरी दे दी है.
'धोनी के अनुरोध को सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने मंजूरी दे दी है. हांलाकि सेना धोनी को किसी भी सक्रिय अभियान का हिस्सा नहीं बनने देगी.'
धोनी और अभिनव बिंद्रा को खेल जगत में उनके योगदन के लिए 2011 में टैरिटोरियल सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद से सम्मानित किया गया था. यह सम्मान उनको तब के सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह ने दिया था जो अभी मोदी सरकार में मंत्री हैं.
धोनी टैरिटोरियल सेना की 106 पैदल सेना बटालियन से जुड़े हैं. वह बटालियन पैराशूट रेजिमेंट से जुड़ी हुई है. आपको बता दें कि, 2015 में आगरा में धोनी ने प्रशिक्षण लिया है जिसमें उन्होंने पांच छलांगे लगाई थी.
पढ़ें-धोनी की रिटायरमेंट : राजनीति बन सकती है अगली पसंद, BJP नेता ने बताया- पार्टी में आने पर हुई है बात
वर्दी के लिए उनका प्यार कई बार हमें देखने को मिला है. 2018 में पद्म भूषण पुरस्कार प्राप्त करते समय धोनी अपनी सेना की वर्दी पहने हुए थे. इस साल विश्व कप के दौरान हमने उन्हें अपने दस्ताने पर "बालिदान" का प्रतीक चिन्ह पहने देखा था. बता दें वह प्रतीक चिन्ह भारतीय सेना के विशेष बलों से जुड़ा है. हांलाकि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(ICC) ने उन्हे दस्ताने पर प्रतीक चिन्ह पहनने की इजाजत नही दी.
एक और ऐसे ही मौके पर पूर्व कप्तान की कर्नल संतोष महादिक के साथ फोटो खीची गई थी जो कश्मीर में एक अभियान के दौरान शहीद हो गए.