नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश सरकार 26 अक्टूबर को अयोध्या में होने वाले दीपोत्सव को राजकीय समारोह के रूप में मनाने जा रही है. सरकार के इस फैसले पर विपक्ष लगातार हमला बोल रहा है. इस मुद्दे पर भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि आलोचना करना विपक्ष की आदत है. कमलेश तिवारी मामले में भी जिस तरह से प्रशासन ने कार्रवाई की है, वह सराहनीय है.
केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा, 'कानून व्यवस्था एक अलग पक्ष है, वह भी बहुत दुरुस्त और व्यवस्थित चल रही है. उत्तर प्रदेश में किसी प्रकार के अपराधियों को कोई संरक्षण नहीं है. बड़ा राज्य है दुर्भाग्यवश कहीं कोई घटना घटी है तो प्रशासन ने जितनी तत्परता से कार्रवाई की है, वह अपने आप में प्रशंसनीय है.'
उन्होंने कहा, 'अयोध्या में श्रीराम जी के अयोध्या आगमन पर दीपोत्सव मनाने की पुरानी परम्परा है. सीएम योगी और भाजपा सरकार का इस लिए अभिनंदन है कि उन्होंने जनभावनाओं का ध्यान रखते हुए इसे भव्य रूप दिया है. यह उत्सव सभी का है सरकार बस इसमें उत्साहवर्धन कर रही है. इसमें सब लोग भागीदारी कर रहे हैं और सबको भागीदारी करनी भी चाहिए.'