नई दिल्ली : कोरोना महामारी को देखते हुए महाराष्ट्र में 31 जुलाई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. राज्य में अब तक कोरोना के एक लाख 64 हजार 626 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं इस महामारी से अब तक 7,429 मरीजों की मौत हो चुकी है.
जानिए क्या हैं शर्तें
मुख्य सचिव अजॉय मेहता की ओर से सोमवार को जारी एक आदेश में कहा गया है कि मास्क लगाने, शारीरिक दूरी, सभाओं पर पाबंदी और अन्य नियमों का पालन जारी रहना चाहिए.
सरकार ने सलाह दी है कि जहां तक संभव हो सके घर से ही काम किया जाए.
मेहता के आदेश में कहा गया है कि निजी कार्यालय 10 प्रतिशत कर्मचारियों या 10 लोगों के साथ काम कर सकते हैं.
कोरोना का कहर
राज्य में कोरोना महामारी से अब तक 86,575 मरीज ठीक हो चुके हैं.