दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शिवाजी किले के लिए ठाकरे सरकार ने जारी किये 20 करोड़ रुपये - undefined

उद्धव ठाकरे की मंत्रिमंडल के साथ बैठक खत्म होने के बाद उन्होंने कहा कि उनके लिए किसानों का मुद्दा अहम होगा. उन्होंने कहा कि वह महाराष्ट्र को एक बेहतर सरकार देंगे. जानें और क्या कुछ बोले उद्धव...

maharashtra cm uddhav thackeray chairs first cabinet meet etv bharat
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे

By

Published : Nov 28, 2019, 10:21 PM IST

Updated : Nov 28, 2019, 11:41 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज शाम पद की शपथ लेने के बाद सहयाद्री गेस्ट हाउस में अपने मंत्रिमंडल की पहली बैठक की. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा, 'मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि मंत्रिमंडल में जो पहला फैसला लिया गया है, उसमें रायगढ़ के विकास के लिए 20 करोड़ रुपयों को मंजूरी दी गई है.'

उद्धव ठाकरे ने कहा कि उनकी सरकार राज्य के किसानों के लिए ठोस कदम उठाएगी और ऐसा माहौल बनाने का प्रयास करेगी कि कोई भी भयभीत महसूस नहीं करे.

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'यदि हम वास्तविकता जानेंगे तो हम अच्छा काम कर सकते हैं. हमने जानकारी मांगी है. किसानों को सिवाए आश्वासन के कुछ नहीं मिला. हम किसानों की ठोस मदद करना चाहते हैं.'

उन्होंने कहा, 'हम राज्य में ऐसा माहौल सुनिश्चित करना चाहते हैं जहां कोई भी आतंकित महसूस नहीं करेगा.' ठाकरे के मीडिया से बात करते समय उनके साथ मंत्रिमंडल के सहयोगी छगन भुजबल, जयंत पाटिल, बालासाहेब थोराट और नितिन राउत भी थे.

उद्धव ठाकरे ने कहा, 'मैं महाराष्ट्र की जनता को आश्वस्त करता हूं कि हम उन्हें एक बेहतर सरकार देंगे.' इसके साथ ही ठाकरे ने कहा कि वह किसानों की मदद करना चाहता हैं, जिससे की किसान खुश हो सकें.

आपको बता दें, शिवसेना के मंत्री एकनाथ शिंदे और सुभाष देसाई, कांग्रेस के मंत्री बालासाहेब थोराट और नितिन राउत और राकांपा के मंत्री छगन भुजबल और जयंत पाटिल दक्षिण मुंबई में बैठक के आयोजन स्थल पर आते हुए नजर आए.

ये भी पढ़ें :महाराष्ट्रके 19वें मुख्यमंत्री बने उद्धव ठाकरे

गौरतलब है कि उद्धव ठाकरे तीनों दलों के ‘महाराष्ट्र विकास आघाड़ी’ सरकार का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.शपथ ग्रहण के बाद महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे परिवार के साथ सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे.

गौरतलब है कि पहली बार ठाकरे परिवार का कोई सदस्य महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बना है. छत्रपति शिवाजी को वंदन करते हुए मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले उद्धव राज्य में शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन 'महाराष्ट्र विकास आघाडी' की सरकार का नेतृत्व करेंगे.

माना जा रहा है कि अब बहुमत साबित करने के बाद उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल का विस्तार होगा.

Last Updated : Nov 28, 2019, 11:41 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details