महाराष्ट्र : उद्धव-फडणवीस समेत कई मंत्री डिफॉल्टर लिस्ट में, ₹ 24.56 लाख बकाया - आरटीआई कार्यकर्ता शकील अहमद
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने कहा है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सहित कई अन्य मंत्रियों के सरकारी आवासों पर कुल 24 लाख 56 हजार 469 रुपये का बकाया है. जिन लोगों पर पैसे बकाया हैं उनमें पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस का नाम भी सामने आया है.
बृहन्मुंबई महानगरपालिका
By
Published : Dec 14, 2020, 3:12 PM IST
|
Updated : Dec 14, 2020, 3:54 PM IST
मुंबई : महाराष्ट्र से एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों के बंगले को नगरपालिका ने डिफॉल्टर सूची में डाल दिया है. सूचना का अधिकार (आरटीआई) कार्यकर्ता शकील अहमद द्वारा मांगी गई सूचना के मुताबिक पानी का लाखों रुपये का बिल बकाया है. सीएम उद्धव का बंगला- वर्षा पर 24 हजार से अधिक का बकाया है.
गेस्ट हाउस पर सर्वाधिक, फडणवीस का भी बिल बकाया
सूचना के मुताबिक मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों ने लंबे समय से पानी के बिल का भुगतान नहीं किया है. ऐसे में कई सरकारी आवासों को मिलाकर कुल 24 लाख 56 हजार 469 का बकाया होने की बात सामने आई है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक सबसे अधिक बकाया सह्याद्री गेस्ट हाउस पर है जो 7.45 लाख रुपये से अधिक है. पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस के बंगले सागर पर भी 1.24 लाख रुपये से अधिक बकाया है.
व्यक्तिगत रूप से सर्वाधिक
उद्धव की कैबिनेट में शामिल दिलीप वलसे पाटिल के बंगले पर सर्वाधिक बिल बकाया है, जो 3.50 लाख से अधिक है. राजेश तोपे के आवास पर 2.43 लाख रुपये से अधिक का बिल बकाया है.
आम लोगों पर होती है कार्रवाई
आरटीआई कार्यकर्ता शकील अहमद ने आरोप लगाया है कि अगर मुंबई में रहने वाले आम लोग अपने पानी के बिलों का भुगतान नहीं करते हैं, तो पानी की आपूर्ति काट दी जाती है, लेकिन मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों के बंगलों पर लाखों रुपये का बकाया होने के बावजूद इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
क्या हिम्मत दिखाएंगे बीएमसी आयुक्त
आरटीआई कार्यकर्ता शकील अहमद शेख के अनुसार, अगर सरकारी विभाग समय पर पानी के एरियर का भुगतान नहीं करता है, तो आम जनता को भुगतान क्यों करना चाहिए? उन्होंने पूछा है कि क्या बीएमसी आयुक्त इकबाल सिंह चहल मंत्री आवास को पानी की आपूर्ति में कटौती करने की हिम्मत करेंगे?
आरटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक इन लोगों के बिल हैं बकाया-
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (वर्षा बंगला)
मुख्यमंत्री के सुरक्षाकर्मी (तोरण)
वित्त मंत्री अजीत पवार (देवगिरी)
जयंत पाटिल (सेवासदन)
नितिन राउत, ऊर्जा मंत्री (पर्णकुटी)
बाला साहेब थोराट, राजस्व मंत्री (रॉयल स्टोन)
नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडनवीस (सागर)
अशोक चव्हाण (मेघदूत)
सुभाष देसाई, उद्योग मंत्री (पुराना)
दिलीप वलसे पाटिल (शिवगिरी), सार्वजनिक निर्माण (सार्वजनिक उपक्रम)