दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विधान परिषद : महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने 12 उम्मीदवारों के मनोनयन पर लगाई मुहर

महाराष्ट्र सरकार ने विधान परिषद के लिए 12 नामों को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के पास भेजा है. इन्हें राज्यपाल के कोटे से विधान परिषद में भेजा जाएगा. बता दें कि महाराष्ट्र की सत्ताधारी महा विकास अघाड़ी शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस पार्टियों का गठबंधन है.

महाराष्ट्र कैबिनेट
महाराष्ट्र कैबिनेट

By

Published : Oct 29, 2020, 9:24 PM IST

Updated : Oct 29, 2020, 10:42 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र सरकार ने राज्यपाल कोटे से राज्य की विधान परिषद में मनोनयन के लिये 12 उम्मीदवारों के नामों को गुरुवार को मंजूरी दे दी.

सूत्रों ने कहा कि इन नामों की राज्यपाल से अनुशंसा की जाएगी.

उन्होंने कहा शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के इन उम्मीदवारों के नामों को आज मंत्रिमंडल की मंजूरी मिल गई. इन उम्मीदवारों के नामों को राज्यपाल कोटे से विधान पार्षद मनोनीत करने के लिये राज्यपाल को भेजा जाएगा.

राज्यपाल कोटे से मनोनीत 12 विधान पार्षदों का कार्यकाल इस साल जून में खत्म हो गया था.

महाराष्ट्र विधान परिषद में सदस्यों की कुल संख्या 78 है.

पढ़ें :-शरद पवार ने महाराष्ट्र के राज्यपाल कोश्यारी पर की टिप्पणी

महाराष्ट्र सरकार ने विधान परिषद के लिए 12 नामों को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के पास भेजा है. इन्हें राज्यपाल के कोटे से विधान परिषद में भेजा जाएगा. बता दें कि महाराष्ट्र की सत्ताधारी महा विकास अघाड़ी शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस पार्टियों का गठबंधन है.

Last Updated : Oct 29, 2020, 10:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details