गया: बिहार के मोक्षधाम गया में पितृपक्ष मेला के अवसर पर शहर के प्रतिज्ञा संस्था और जिला प्रशासन ने मोक्षदायिनी फल्गु नदी के देवघाट पर महाआरती का आयोजन किया. इस आरती में सैकड़ों की संख्या में पिंडदानी और शहरवासी शामिल हुए. महाआरती के पावन दृश्य ने सभी को मोहित कर दिया.
आस्था का केंद्र फल्गु नदी को देश की श्रेष्ठ नदियों में गिना जाता है. मान्यता है कि फल्गु की धारा में भगवान विष्णु का वास है. इसके स्पर्श से पितरों को मोक्ष मिलता है. इसलिए फल्गु नदी को मोक्षदायिनी भी कहा जाता है.
जोरों पर है पितृपक्ष मेला
पितृपक्ष के अवसर पर मेला के उद्घाटन समारोह के अगले दिन से आरती का आयोजन संध्या की पावन बेला में किया जा रहा है. पिंडदानी इस आरती में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं. इस आरती की शुरूआत फल्गु में विख्यात बृजनंदन पाठक ने की थी. अमूमन हर माह की पूर्णिमा के दिन फल्गु महाआरती का आयोजन किया जाता है.