दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

देखिए फल्गु पर महाआरती का पावन दृश्य, पिंडदानी बोले- 'आनंदित हो उठा मन' - pitru paksha 2019

पितृपक्ष के अवसर पांच निपुण ब्राह्मण मेला अवधि की संध्या बेला में कलात्मक रूप से फल्गु महाआरती का आयोजन करते हैं. देश-विदेश से आये पिंडदानी और शहर के लोग भाग लेते हैं. पढ़ें पूरी खबर...

गया में आरती

By

Published : Sep 21, 2019, 1:26 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 11:06 AM IST

गया: बिहार के मोक्षधाम गया में पितृपक्ष मेला के अवसर पर शहर के प्रतिज्ञा संस्था और जिला प्रशासन ने मोक्षदायिनी फल्गु नदी के देवघाट पर महाआरती का आयोजन किया. इस आरती में सैकड़ों की संख्या में पिंडदानी और शहरवासी शामिल हुए. महाआरती के पावन दृश्य ने सभी को मोहित कर दिया.

महाआरती का पावन दृश्य

आस्था का केंद्र फल्गु नदी को देश की श्रेष्ठ नदियों में गिना जाता है. मान्यता है कि फल्गु की धारा में भगवान विष्णु का वास है. इसके स्पर्श से पितरों को मोक्ष मिलता है. इसलिए फल्गु नदी को मोक्षदायिनी भी कहा जाता है.

फल्गु पर महाआरती

जोरों पर है पितृपक्ष मेला
पितृपक्ष के अवसर पर मेला के उद्घाटन समारोह के अगले दिन से आरती का आयोजन संध्या की पावन बेला में किया जा रहा है. पिंडदानी इस आरती में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं. इस आरती की शुरूआत फल्गु में विख्यात बृजनंदन पाठक ने की थी. अमूमन हर माह की पूर्णिमा के दिन फल्गु महाआरती का आयोजन किया जाता है.

आनंदमयी हो गए- पिंडदानी

ऐसे की गई महाआरती
पिंडदानी ने बताया, 'फल्गु की महाआरती देखकर बहुत अच्छा लगा. पांच तरह की आरती का आयोजन किया गया. बनारस जैसी तो नहीं, लेकिन नजारा दिल को भा गया. शांति मिली है.'

ये भी पढ़ेंः 'बड़ी सोच, कड़ी मेहनत और पक्का इरादा हो तो कुछ भी नामुमकिन नहीं'

देश-विदेश से शामिल हो रहे हैं लोग
समाजसेवी बृजनंदन पाठक ने कि बताया पितृपक्ष के अवसर पांच निपुण ब्राह्मण मेला अवधि की संध्या बेला में कलात्मक रूप से फल्गु महाआरती का आयोजन करते हैं. देश-विदेश से आये पिंडदानी और शहर के लोग भाग लेते हैं. प्रतिज्ञा संस्था और जिला प्रशासन ये आयोजन कराता है.

Last Updated : Oct 1, 2019, 11:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details