तिरुवनंतपुरम : केरल सोना तस्करी मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रवर्तन निदेशालय ने केरल मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के पूर्व प्रमुख सचिव एम शिवशंकर को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले शिवशंकर को ईडी ने हिरासत में लिया था.
शिवशंकर तिरुवनंतपुरम में स्थित एक अस्पताल में भर्ती थे, जहां से उन्हें हिरासत में लिया गया था. इससे पहले केरल उच्च न्यायालय ने उनको अग्रिम जमानत देने से इंकार कर दिया था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिवशंकर को ईडी द्वारा कोच्ची ले जाया जा रहा है.
इस दौरान यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पुलिस दफ्तर के सामने विरोध प्रदर्शन किया. ईडी कार्यालय की सड़क को पुलिस बैरिकेड्स द्वारा अवरुद्ध कर दिया गया था. विरोध प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है.
बता दें कि केरल उच्च न्यायालय ने सोने की तस्करी से जुड़े मामले में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के निलंबित अधिकारी एम. शिवशंकर की अंतरिम जमानत याचिका बुधवार को खारिज कर दी. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और सीमा शुल्क विभाग मामले की जांच कर रहा है.
अदालत ने दो अलग-अलग अंतरिम याचिकाओं पर फैसला सुनाया.
ईडी ने याचिका का विरोध करते हुए कहा था कि अधिकारी की हिरासत में पूछताछ की आवश्यकता है, क्योंकि वह जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं.
एजेंसी ने कहा कि सोना तस्करी मामले में शिवशंकर की भूमिका की जांच अभी की जा रही है और अंतरिम जमानत देने से इसका जांच पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा.