दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल सोना तस्करी : सीएमओ के पूर्व प्रमुख सचिव एम शिवशंकर गिरफ्तार - kerala gold smuggling

केरल सोना तस्करी मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रवर्तन निदेशालय ने केरल सीएमओ के पूर्व प्रमुख सचिव एम शिवशंकर को गिरफ्तार कर लिया है. बुधवार को लगभग सात घंटे की पूछताछ के बाद शिवशंकर को गिरफ्तार किया गया.

M Sivasankar taken into custody
फाइल फोटो

By

Published : Oct 28, 2020, 12:12 PM IST

Updated : Oct 28, 2020, 10:56 PM IST

तिरुवनंतपुरम : केरल सोना तस्करी मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रवर्तन निदेशालय ने केरल मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के पूर्व प्रमुख सचिव एम शिवशंकर को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले शिवशंकर को ईडी ने हिरासत में लिया था.

पूर्व प्रमुख सचिव एम शिवशंकर हिरासत में

शिवशंकर तिरुवनंतपुरम में स्थित एक अस्पताल में भर्ती थे, जहां से उन्हें हिरासत में लिया गया था. इससे पहले केरल उच्च न्यायालय ने उनको अग्रिम जमानत देने से इंकार कर दिया था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिवशंकर को ईडी द्वारा कोच्ची ले जाया जा रहा है.

इस दौरान यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पुलिस दफ्तर के सामने विरोध प्रदर्शन किया. ईडी कार्यालय की सड़क को पुलिस बैरिकेड्स द्वारा अवरुद्ध कर दिया गया था. विरोध प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है.

यूथ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

बता दें कि केरल उच्च न्यायालय ने सोने की तस्करी से जुड़े मामले में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के निलंबित अधिकारी एम. शिवशंकर की अंतरिम जमानत याचिका बुधवार को खारिज कर दी. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और सीमा शुल्क विभाग मामले की जांच कर रहा है.

अदालत ने दो अलग-अलग अंतरिम याचिकाओं पर फैसला सुनाया.

ईडी ने याचिका का विरोध करते हुए कहा था कि अधिकारी की हिरासत में पूछताछ की आवश्यकता है, क्योंकि वह जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं.

एजेंसी ने कहा कि सोना तस्करी मामले में शिवशंकर की भूमिका की जांच अभी की जा रही है और अंतरिम जमानत देने से इसका जांच पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा.

वहीं अंतरिम जमानत की मांग करते हुए शिवशंकर ने कहा था कि उन्होंने अभी तक सभी निर्देशों का पालन किया है और उनके भागने की कोई गुंजाइश भी नहीं है.

उल्लेखनीय है कि सीमा शुल्क विभाग ने गत पांच जुलाई को 15 करोड़ रुपये मूल्य का 30 किलोग्राम सोना जब्त किया था.

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए), सीमा शुल्क विभाग और प्रवर्तन निदेशालय समेत केंद्रीय एजेंसियां इस मामले में अलग अलग जांच कर रही हैं.

पढ़ें :-केरल सोना तस्करी : मुख्य आरोपी से संबंध रखने वाली बैंक प्रबंधक निलंबित

एनआईए ने इस मामले में गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम कानून के तहत सुरेश, सरित पीएस, संदीप नायर और फैजल फरीद सहित कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

सुरेश और सरित संयुक्त अरब अमीरात के वाणिज्य दूतावास के पूर्व कर्मचारी हैं.

मामला संयुक्त अरब अमीरात के तिरुवनंतपुरम स्थित वाणिज्य दूतावास के एक अधिकारी के नाम का इस्तेमाल कर राजनयिक सामान के जरिए सोने की तस्करी की कोशिश से जुड़ा है.

Last Updated : Oct 28, 2020, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details