दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पांच वर्षों में जम्मू-कश्मीर के 80% युवाओं को नौकरी देना लक्ष्य : मनोज सिन्हा - जम्मू-कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को कहा कि उनका लक्ष्य अगले पांच वर्षों के भीतर केंद्र शासित प्रदेश की 80% युवा आबादी को रोजगार के अवसर प्रदान करना है.

sinha
sinha

By

Published : Feb 6, 2021, 7:10 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि उनका लक्ष्य अगले पांच वर्षों के भीतर जम्मू-कश्मीर की 80% युवा आबादी तक पहुंच बनाना और उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करना है. साथ ही उनके लिए विकास का समग्र इंजन बनना है.

उन्होंने कहा कि युवा इस जगह पर सबसे अधिक जागरूक हैं. जिनमें मानवीयता को जागृत करने की क्षमता है. यह वह शुरुआत है, जो युवा दुनिया के संघर्ष में खोए हुए हैं, गलत कार्यों में हैं, उन्हें वापस कर्तव्य के लिए बाध्य करना है.

यह भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर : जैश का टॉप कमांडर हिदायतुल्ला मलिक गिरफ्तार

उपराज्यपाल ने कहा कि वे युवा क्षमता के साथ विकास के आयाम को छूते हुए मुख्यधारा में वापस आ सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details