दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लोकसभा ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख संबंधी अनुदान की मांगों को दी मंजूरी - nirmala sitaraman on ladkh

लोकसभा ने बुधवार को वर्ष 2019-20 के लिए अनुदान की अनुपूरक मांगों के दूसरे बैच और जम्मू-कश्मीर और लद्दाख से संबंधित अनुदान की मांगों एवं संबंधित विनियोग विधेयकों को मंजूरी दे दी. निचले सदन में हुई चर्चा का जवाब देते हए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, 'जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 के प्रावधान समाप्त होने के बाद से भ्रष्टाचार समाप्त हुआ है और चीजें पारदर्शी ढंग से आगे बढ़ रही हैं एवं विकास का मार्ग प्रशस्त हुआ है.' उन्होंने कहा कि कांग्रेस जब सरकार में थी, तब उसने कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास के लिए प्रयास नहीं किए. पढ़ें खबर विस्तार से....

LS-nod-for-grant-for-JK-Ladakh-
निर्मला सीतारमण

By

Published : Mar 18, 2020, 10:40 PM IST

नई दिल्ली : लोकसभा ने वर्ष 2019-20 के लिए अनुदान की अनुपूरक मांगों के दूसरे बैच तथा जम्मू कश्मीर और लद्दाख केंद्रशासित प्रदेशों के लिए 2019-20 तथा 2020-21 के लिए अनुदानों की मांगों तथा संबंधित विनियोग विधेयकों को मंजूरी दे दी है.

निचले सदन में हुई चर्चा का जवाब देते हए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के प्रावधान समाप्त होने के बाद से भ्रष्टाचार समाप्त हुआ है और चीजें पारदर्शी ढंग से आगे बढ़ रही हैं एवं विकास का मार्ग प्रशस्त हुआ है.' उन्होंने कहा कि कांग्रेस जब सरकार में थी, तब उसने कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास के लिए प्रयास नहीं किए.

वित्त मंत्री ने कहा कि कुछ सदस्य पूछ रहे हैं कि अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को समाप्त करने के बाद क्या बदला है? उन्होंने कहा, 'हम बताना चाहते हैं कि अब भ्रष्टाचार नहीं है, पारदर्शिता आई है, पारदर्शी ढंग से निविदाएं हो रही हैं, सही अर्थो में लोकतंत्र आगे बढ़ रहा है.' उन्होंने कहा कि इसका प्रमाण है कि जम्मू-कश्मीर में पंचायत चुनाव हुए, ब्लाक विकास परिषद के चुनाव हुए और आज लोग अधिकारियों एवं प्रशासन से सीधे सम्पर्क कर रहे हैं जो पहले संभव नहीं हो रहा था .

लोकसभा ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख संबंधी अनुदान की मांगों को मंजूरी दी

मंत्री के जवाब के बाद सदन ने वर्ष 2019-20 के लिए अनुदान की अनुपूरक मांगों के दूसरे बैच और जम्मू-कश्मीर और लद्दाख से संबंधित अनुदान की मांगों एवं संबंधित विनियोग विधेयकों को मंजूरी दे दी.

सीतारमण ने कहा कि आज जो लोग जम्मू-कश्मीर में मानवाधिकार की बात कर रहे हैं, वह उनसे पूछना चाहेंगी कि उस समय वे कहां थे, जब प्रदेश में मानवाधिकार आयोग नहीं था, महिलाओं के अधिकारों की आवाज उठाने वाला कोई नहीं था, अनुसूचित जाति-जनजाति के हक की बात करने वाला कोई नहीं था. उन्होंने सवाल किया, 'क्या मानवाधिकार की बातें हमसे (भाजपा) पूछी जाएंगी, क्या यह कांग्रेस पर लागू नहीं होता है.'

वित्त मंत्री ने कहा कि 1990 के दशक की शुरुआत में जम्मू-कश्मीर ने नरसंहार का दौर देखा और कश्मीरी पंडितों को बाहर जाना पड़ा. उन्होंने कहा, 'क्या कश्मीरी पंडितों का मानवाधिकार नहीं है.' इस पर कांग्रेस के मनीष तिवारी ने कहा कि तब वीपी सिंह की सरकार थी, जिसे भाजपा समर्थन दे रही थी .

इसका जवाब देते हुए वित्त मंत्री ने कहा, 'हमने वी.पी. सिंह सरकार से समर्थन वापस ले लिया था, फिर चंद्रशेखर की सरकार आई और फिर नरसिम्हा राव के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार आई, लेकिन कश्मीरी पंडितों के लिए कुछ नहीं किया गया क्योंकि मंशा नहीं थी.'

पढे़ं :जम्मू-कश्मीर : पाकिस्तान ने फिर किया संघर्ष विराम का उल्लंघन

निर्मला ने यह भी कहा कि यह पहली बार नहीं है कि जम्मू-कश्मीर की अनुदान मांगों को लेकर संसद में चर्चा हो रही है. 1991, 1992, 1993, 1994 और 1995 में भी जम्मू-कश्मीर के अनुदानों की मांगों एवं विनियोग विधेयक पर संसद में चर्चा हुई थी.

उल्लेखनीय है कि सरकार ने वर्ष 2019-20 की अनुदान की पूरक मांग के तहत 53,963 करोड़ रुपये के निवल नकद व्यय का प्रस्ताव किया था. इसमें 78 अनुदान मांगें और 4 विनियोग का प्रस्ताव किया था. इसके तहत 4.8 लाख करोड़ रुपये के सकल अतिरिक्त व्यय को अधिकृत करने के लिए संसद से अनुमोदन मांगा गया था. इसमें से निवल नकद व्यय के प्रस्तावों से संबंधित कुल खर्च 53,963 करोड़ रुपये है. मंत्रालय/विभागों की बचत या बढ़ी हुई प्राप्तियों या वसूलियों से 4.26 लाख करोड़ रुपये समतुल्य करने की बात कही गई. संसद ने चर्चा के बाद ध्वनिमत से इसे मंजूरी दे दी.

इसके अलावा सदन ने चालू वित्त वर्ष में पांच महीने के लिए नवगठित केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के वास्ते 55,317 करोड़ रुपये और अगले वित्त वर्ष के लिये एक लाख करोड़ रुपये से अधिक के खर्च संबंधी मांग को मंजूरी दी.

सदन ने 2019-20 के लिए जम्मू-कश्मीर राज्य के संबंध में अनुदान की अनुपूरक मांग तथा 2019-20 के लिए जम्मू-कश्मीर संघ राज्य क्षेत्र के संबंध में अनुदानों की मांगों और 2019-20 के लिए लद्दाख संघ राज्य क्षेत्र के संबंध में अनुदान की मांगों को भी मंजूरी दी .

इसके साथ ही 2020-21 के लिए जम्मू-कश्मीर संघ राज्य क्षेत्र के संबंध में अनुदान की मांगों को मंजूरी दी गई.

जम्मू-कश्मीर से बनाए गए संघ राज्य क्षेत्र लद्दाख के लिए पांच महीने के खर्च के संबंध में 5,754 करोड़ रुपये की राशि मांगी गई थी.

पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य, जिसमें लद्दाख भी शामिल था, इसके वर्ष 2019-20 के लिए पूरक अनुदान मांग में अप्रैल 2019 से 30 अक्टूबर 2019 तक राज्य की समेकित निधि से 208.70 करोड़ रुपये के विनियमन और भुगतान की मंजूरी मांगी गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details