दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ट्रैक्टर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, कोटा में बाढ़ प्रभावित इलाकों का लिया जायजा - rajasthan news

राजस्थान के कोटा दौरे पर आए लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने शुक्रवार को अधिकारियों के साथ ट्रैक्टर पर बैठकर जलमग्न क्षेत्र का जायजा लिया. जहां, बिड़ला ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों से बातचीत भी की.

लोकसभा अध्यक्ष का कोटा दौरा.

By

Published : Aug 16, 2019, 6:17 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 5:15 AM IST

कोटा: राजस्थान के कोटा जिले के दौरे पर आए हुए कोटा-बूंदी से सांसद और लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने शुक्रवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. जहां, बिड़ला ने अधिकारियों के साथ ट्रैक्टर पर बैठकर जल मग्न बस्तियों और कॉलोनियों का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने लोगों से बातचीत भी की.

बाढ़ का जायजा लेने के बाद मीडिया से बात करते ओम बिरला

त्वरित कार्रवाई का आग्रह
जिला कलेक्टर मुक्तानंद अग्रवाल और ग्रामीण एसपी राजन दुष्यंत ने बिड़ला को बाढ़ की वर्तमान स्थिति और उठाए गए कदमों की जानकारी दी. इस दौरान बिड़ला ने राहत अभियान की समीक्षा के लिए प्रदेश के मुख्य सचिव डीबी गुप्ता से भी फोन पर बात की. वहीं, बिड़ला ने लोगों की मदद को लेकर मुख्य सचिव से त्वरित कार्रवाई का आग्रह किया है.

पढ़ें-J-K: मुख्य सचिव बोले- धीरे-धीरे खत्म हो जाएगी पाबंदी, शांतिपूर्ण है माहौल

प्रशासन को दिए निर्देश
वहीं, बिड़ला ने इस दौरान मीडिया से कहा कि उन्होंने क्षेत्र का दौरा करके संभागीय आयुक्त और मुख्य सचिव को बाढ़ प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के साथ ही उन्हें भोजन और चिकित्सा की पर्याप्त सुविधाएं तुरंत उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही प्रशासन को जल निकासी करने के निर्देश दिए हैं, जिससे बाढ़ जैसे हालात नहीं बन सके.

Last Updated : Sep 27, 2019, 5:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details