कोटा: राजस्थान के कोटा जिले के दौरे पर आए हुए कोटा-बूंदी से सांसद और लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने शुक्रवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. जहां, बिड़ला ने अधिकारियों के साथ ट्रैक्टर पर बैठकर जल मग्न बस्तियों और कॉलोनियों का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने लोगों से बातचीत भी की.
त्वरित कार्रवाई का आग्रह
जिला कलेक्टर मुक्तानंद अग्रवाल और ग्रामीण एसपी राजन दुष्यंत ने बिड़ला को बाढ़ की वर्तमान स्थिति और उठाए गए कदमों की जानकारी दी. इस दौरान बिड़ला ने राहत अभियान की समीक्षा के लिए प्रदेश के मुख्य सचिव डीबी गुप्ता से भी फोन पर बात की. वहीं, बिड़ला ने लोगों की मदद को लेकर मुख्य सचिव से त्वरित कार्रवाई का आग्रह किया है.