दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लॉकडाउन : वायु गुणवत्ता सुधरी, दिल्ली में सांस लेना हुआ आसान

देशव्यापी लॉकडाउन के बीच राष्ट्रीय राजधानी में हवा की गुणवत्ता में भारी सुधार हुआ है. सड़क पर न तो कोई वाहन चल रहा है औरर न ही कल-कारखाने चल रहे हैं, लिहाजा वातावरण में जहरीला धुआं नहीं हैं. इस कारण राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक वर्तमान में 58 पर है, जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है. पढ़ें पूरी खबर...

lockdown-reduces-air-pollution-in-delhi
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Mar 29, 2020, 8:08 PM IST

Updated : Mar 29, 2020, 8:40 PM IST

नई दिल्ली : कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर देशव्यापी लॉकडाउन के बीच राष्ट्रीय राजधानी में हवा की गुणवत्ता में काफी सुधार हुआ है. नई दिल्ली में अमेरिकी दूतावास द्वारा एकत्र किए गए आंकड़ों के अनुसार, भले ही सुबह 7 बजे से 9 बजे तक वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अस्वस्थ' श्रेणी में था, लेकिन दिन ढलने के साथ ही यह मध्यम होता गया.

सड़क पर वाहनों की संख्या नगण्य है तो कल-कारखाने बंद चल रहे हैं, लिहाजा वातावरण में जहरीला धुआं नहीं है. इस कारण राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक वर्तमान में 58 पर है, जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है.

दूतावास ने कहा, 'यह वायु गुणवत्ता स्वीकार्य है. लेकिन इस दर्जे का प्रदूषण भी गिने-चुने लोगों के स्वास्थ्य के लिए मामूली चिंता पैदा करता है.'

जो लोग ओजोन या कण प्रदूषण के प्रति असाधारण रूप से संवेदनशील हैं, वे सांस लेने में दिक्कत महसूस कर सकते हैं.

सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के अनुसार, वायु गुणवत्ता सूचकांक 47 पर 'अच्छी' श्रेणी का माना जाता है. सफर ने अपनी सलाह में कहा है, 'दिन का आनंद लें.'

ये भी पढ़ें :लॉकडाउन के बाद भी ईंधन, गैस की कोई कमी नहीं: आईओसी प्रमुख

अधिकतम 32 और न्यूनतम 17 डिग्री तापमान रहने से राष्ट्रीय राजधानी मौसम भी सुहावना था. हवा की रफ्तार 21 किलोमीटर प्रति घंटे रही.

भारतीय मौसम विभाग ने 30 मार्च के लिए आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जाहिर किया है.

Last Updated : Mar 29, 2020, 8:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details