नई दिल्ली : कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर देशव्यापी लॉकडाउन के बीच राष्ट्रीय राजधानी में हवा की गुणवत्ता में काफी सुधार हुआ है. नई दिल्ली में अमेरिकी दूतावास द्वारा एकत्र किए गए आंकड़ों के अनुसार, भले ही सुबह 7 बजे से 9 बजे तक वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अस्वस्थ' श्रेणी में था, लेकिन दिन ढलने के साथ ही यह मध्यम होता गया.
सड़क पर वाहनों की संख्या नगण्य है तो कल-कारखाने बंद चल रहे हैं, लिहाजा वातावरण में जहरीला धुआं नहीं है. इस कारण राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक वर्तमान में 58 पर है, जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है.
दूतावास ने कहा, 'यह वायु गुणवत्ता स्वीकार्य है. लेकिन इस दर्जे का प्रदूषण भी गिने-चुने लोगों के स्वास्थ्य के लिए मामूली चिंता पैदा करता है.'
जो लोग ओजोन या कण प्रदूषण के प्रति असाधारण रूप से संवेदनशील हैं, वे सांस लेने में दिक्कत महसूस कर सकते हैं.