दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत दौरे पर UAE के विदेश मंत्री, PM नरेंद्र मोदी से की मुलाकात - youths joined bjp in delhi

प्रतीकात्मक तस्वीर.

By

Published : Jul 9, 2019, 7:42 AM IST

Updated : Jul 9, 2019, 8:10 PM IST

2019-07-09 20:00:56

2019-07-09 20:00:55

2019-07-09 20:00:54

2019-07-09 20:00:53

2019-07-09 20:00:52

UAE के विदेश मंत्री से PM नरेंद्र मोदी ने की मुलाकात

पीएम मोदी और यूएई के विदेश मंत्री की भेंट

2019-07-09 20:00:51

गुजरात की कोर्ट से राहुल गांधी को समन, 16 जुलाई को होंगे पेश

गुजरात की कोर्ट में पेश होंगे राहुल गांधी

2019-07-09 20:00:50

बिधाननगर मेयर के खिलाफ TMC ने दिया अविश्वास प्रस्ताव

2019-07-09 20:00:49

14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजे गए नितेश राणे और उनके समर्थक

नितेश राणे की हिरासत बढ़ी

2019-07-09 17:33:01

बीजेपी में शामिल हुए 30 युवा, ओलंपिक में पदक जीतने वाली दिशा भी शामिल

बीजेपी में शामिल हुए कई युवा कार्यकर्ता

2019-07-09 17:30:47

पुलिस के साथ पत्नी की विदाई कराने गया था शख्स, बदले में देनी पड़ी जान

पत्नी उर्मिला के साथ मृतक की फाइल फोटो और हत्या के बाद शव

अहमदाबाद: गुजरात के मांडल तहसील में एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है. वमोर गांव में एक नवविवाहित शख्स की गला काट कर हत्या कर दी गई है. मृतक की पहचान हरेश के रूप में की गई है.

जानकारी के मुताबिक हरेश पुलिस सुरक्षा के साथ अपनी पत्नी को विदा कराने वमोर गांव गया था. इसी दौरान लड़की पक्ष के लोगों ने हरेश की हत्या कर दी. लड़की का नाम उर्मिला बताया जा रहा है.

इस मामले का सबसे हैरान करने वाला पक्ष ये रहा कि लड़की के परिजनों ने पुलिस की मौजूदगी में हत्याकांड को अंजाम दिया.

फिलहाल पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
 

2019-07-09 14:21:46

बर्धमान बलास्ट केस: आरोपी ने NIA के समक्ष किए खुलासे, विस्फोटक सामग्री बरामद

बर्दवान मामले में NIA को बड़ी कामयाबी

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) बेंगलुरू से पांच हथगोले, एक टाइमर उपकरण, तीन बिजली सर्किट, संदिग्ध विस्फोटक पदार्थ, आईईडी, रॉकेट बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री और कुछ अन्य चीजें बरामद की हैं.

मंगलवार को NIA ने बताया कि उत्तरी बेंगलुरू में सोलादेवनहल्ली इलाके से जब्ती की गयी. NIA ने एक बयान में कहा कि बेंगलुरू में जब्त किए गए हथगोले का निर्माण राज्य में आतंकी गतिविधियों में इस्तेमाल करने के लिए किया गया था.

ये कार्रवाई जमात-उल-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश (JMB) के आतंकवादी हबीबुर रहमान के खुलासे के बाद की गई है.

JMB आतंकी को पश्चिम बंगाल के बर्द्धमान में 2014 में विस्फोट में संलिप्तता के लिए गिरफ्तार किया गया है.

NIA अदालत ने बेंगलुरू में 25 जून को गिरफ्तार रहमान को पुलिस हिरासत में भेज दिया था. बर्द्धमान मामले की जांच में दायर आरोप पत्र में उसे फरार घोषित किया गया था. 

हथगोले और अन्य सामग्री की जब्ती के बाद रहमान और JMB कैडरों के खिलाफ सोलादेवनहल्ली थाने में एक नया मामला दर्ज किया गया. 

2019-07-09 10:36:44

भाजपा संसदीय दल की बैठक संपन्न हुई

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की संसदीय दल की बैठक संपन्न हुई. बैठक में शामिल होने के लिए प्रधाननमंत्री नरेंद्र मोदी भी संसद पहुंचे थे. ये बैठक संसद की लाइब्रेरी बिल्डिंग में हुई.

2019-07-09 10:13:14

भाजपा की संसदीय दल की बैठक शुरू, पीएम मोदी भी पहुंचे

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की संसदीय दल की बैठक शुरू हो गई है. बैठक में शामिल होने के लिए प्रधाननमंत्री नरेंद्र मोदी भी संसद पहुंचे हैं. ये बैठक संसद की लाइब्रेरी बिल्डिंग में हो रही है.

2019-07-09 07:54:13

क्रिकेट: सेमिफाइनल में आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला होगा

आज भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से है.

इंग्लैंड एंड वेल्स में जारी विश्व कप-2019 में  भारत अपने पहले सेमीफाइनल में आज (मंगलवार) न्यूजीलैंड से भिड़ेगा. भारतीय टीम लगातार तीसरी बार विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही है. 

2019-07-09 07:34:50

Live News-09-07-2019-आज बीजेपी संसदीय दल की बैठक होगी

बीजेपी

नई दिल्ली:  आज यानी की मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) संसदीय दल की बैठक होगी. खबर की माने तो बीजेपी संसदीय दल की बैठक संसद भवन में होगी.

Last Updated : Jul 9, 2019, 8:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details