लखनऊ/ भोपाल / पटना : देश के अलग-अलग हिस्सों में कुदरत का कहर बरपा है. पहले भारी बारिश और बाढ़ से हजारों आशियाने बर्बाद हुए और अब लोगों को आसमानी आफत का सामना करना पड़ रहा है. वज्रपात से मध्य प्रदेश में सात, बिहार में 15 और उत्तर प्रदेश में 13 लोगों की मौत होने की खबर है.
मध्य प्रदेश के दमोह जिले में चार अलग-अलग जगहों पर गिरी बिजली से सात लोगों की मौत हो गई. पहली घटना तेजगढ़ थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाके की है, जहां किसान खेतों में फसल कटाई के लिए गए थे, तभी अचानक आसमान से गरज हुई और आकाशीय बिजली गिरी और पांच लोगों ने दम तोड़ दिया, जिसमें एक बच्चा और एक महिला शामिल थी.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों की मौत के बाद दुख जाहिर किया है. उन्होंने परिजनों के लिए संबल की कामना भी की.
वहीं जिले के हटा और पटेरा थाना क्षेत्रों में भी एक-एक व्यक्ति आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई. इसके अलावा तीनों जगहों पर आधा दर्जन लोग घायल भी हुए हैं, फिलहाल मृतकों को दमोह के जिला अस्पताल लाया गया है.
तेजगढ़ थाना अंतर्गत आने वाले लमती गांव में यादव परिवार के लोग जब खेती किसानी का काम कर रहे थे. उसी दौरान आसमान से गिरी बिजली की चपेट में आए लखन यादव, सावित्री यादव और नरेंद्र यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छोटू यादव गंभीर रूप से घायल है.
वज्रपात की घटनाओं पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी दुख जताया. उन्होंने अकाल मृत्यु के शिकार हुए लोगों की आत्मा को शांति मिलने की कामना की.