दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अनंत में विलुप्त हुई जनभाषा की 'संसदीय सुषमा'

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन हो गया. उन्होंने 67 वर्ष की उम्र में अपनी अंतिम सांस ली और दुनिया को अलविदा कह दिया. आज सुषमा के जाने से देशभर में शोक का माहौल छा गया है. देखें ईटीवी भारत की ओर से स्वराज को एक छोटी सी श्रद्धांजलि...

डिजाइन फोटो

By

Published : Aug 7, 2019, 7:45 PM IST

Updated : Aug 7, 2019, 8:43 PM IST

नई दिल्ली: पूर्व विदेश मंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज का बीती रात दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया. वह काफी दिनों से बीमार चल रही थीं. आज उनके चले जाने से न सिर्फ भाजपा बल्कि पूरे देश में मातम है.

पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुषमा स्वराज की पार्थिव देह को आज करीब तीन घंटे के लिए भाजपा मुख्यालय में रखा गया, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं और कई नेता ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद उनका अंतिम संस्कार लोधी रोड स्थित शवदाह गृह में किया गया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

बता दें, सुषमा की किडनी भी ट्रांसप्लांट की जा चुकी थी. स्वराज के निधन पर पीएम मोदी ने शोक जताया. वहीं पूर्व विदेश मंत्री के निधन की खबर सुनते ही डॉ. हर्षवर्धन, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, प्रह्लाद जोशी और मनोज तिवारी एम्स पहुंचे.

पढ़ें:सुषमा स्वराज का निधन, शोक में डूबा देश

सुषमा स्वराज का जन्म 14 फरवरी 1952 को हरियाणा के अंबाला में हुआ था. एसडी कॉलेज अम्बाला छावनी से बीए करने के बाद उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से लॉ की पढ़ाई की थी.

गौरतलब है कि अपनी बीमारी की वजह से ही उन्होंने 2019 लोकसभा चुनाव से खुद को अलग रखा था. इससे पहले साल 2014 में उन्हें विदेश मंत्रालय का प्रभार मिला था.

भाजपा के शासन के दौरान सुषमा दिल्ली की मुख्यमंत्री भी रहीं. उन्हें दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री बनने का गौरव प्राप्त हुआ था.

Last Updated : Aug 7, 2019, 8:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details