दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रज्ञा ठाकुर को मिले संदिग्ध पत्रों की जांच शुरू, जहरीला रसायन होने का है संदेह

भोपाल लोकसभा सीट से भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को किसी ने कुछ लिफाफे भेजे हैं, जिसमें उन्होंने जहरीले रसायन पदार्थ होने की आशंका जताई है. फिलहाल पुलिस ने तीन-चार पत्रों में मिले इन पदार्थों को जब्त कर लिया है और इनकी जांच की जाएगी. पढ़ें खबर विस्तार से....

letter-threatening-to-reach-sadhvi-pragya-thakurs-house
भोपाल लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर

By

Published : Jan 14, 2020, 8:15 AM IST

Updated : Jan 14, 2020, 9:37 AM IST

भोपाल : भोपाल लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने भोपाल पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उन्हें किसी ने कुछ लिफाफे भेजे हैं, जिसमें उन्होंने जहरीले रसायन पदार्थ होने की आशंका जताई है.

भोपाल के पुलिस उप महानिरीक्षक इरशाद वली ने बताया कि हमें सांसद प्रज्ञा सिंह ने शिकायत की है कि उन्हें कुछ हानिकारक रसायन वाले लिफाफे मिले हैं. जब उनसे पूछा गया कि यह जहरीला रसायन पदार्थ क्या है, तो उन्होंने कहा कि फारेंसिक टीम द्वारा जांच करने के बाद ही इसका पता चल पाएगा.

सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को भेजे गए लिफाफे

वली ने बताया कि पोस्ट के जरिए आए इन लिफाफों को खोलने पर प्रज्ञा को आशंका हुई कि इनमें हानिकारक रसायन हैं और पुलिस में इसकी शिकायत की.

पढे़ं :साध्वी प्राची का विवादित बयान- नशे में रहते हैं राहुल और प्रियंका गांधी

इसी बीच, नगर पुलिस अधीक्षक, टीटी नगर उमेश तिवारी ने बताया कि इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भादंवि की धारा 326 एवं 507 के तहत कमला नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने तीन-चार पत्रों में मिले इन पदार्थों को जब्त कर लिया है और इनकी जांच की जाएगी.

Last Updated : Jan 14, 2020, 9:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details