दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बंगाल विधानसभा चुनाव : अधीर रंजन बोले- लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन से पलटेगी बाजी - मुसलमानों का मसीहा

अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि लेफ्ट पार्टियों-कांग्रेस का गठजोड़ बंगाल की राजनीति में बाजी पलटने वाला साबित हो सकता है. साल 2019 के लोकसभा चुनावों से अलग. मैं 2021 के विधानसभा चुनावों को टीएमसी और भाजपा के लिए आसान नहीं होने दूंगा.

adhir ranjan
अधीर रंजन चौधरी

By

Published : Sep 13, 2020, 8:47 PM IST

कोलकाता : नव नियुक्त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी का वाम दलों के साथ गठजोड़ 2021 के विधानसभा चुनावों में बाजी पलटने वाला साबित होगा. चौधरी ने सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और भाजपा को चेताया कि उनके लिए मुकाबला आसान नहीं होने वाला.

चुनाव बाद ममता से दोस्ती पर हो गए चुप
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कटु आलोचक अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि उनका ध्यान टीएमसी और भाजपा के वोट प्रतिशत में सेंध लगाने और प्रदेश की धर्मनिरपेक्ष प्रकृति को बहाल करने पर होगा. उन्होंने कहा कि दोनों दलों की संप्रदायवादी राजनीति का काफी समय से असर धर्मनिरपेक्ष ताने-बाने पर देखा जा रहा है. यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति में टीएमसी को समर्थन देगी? चौधरी ने इसपर टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा कि काल्पनिक सवालों का जवाब तभी दिया जा सकता है, जब ऐसी जरूरत पड़े.

पार्टी के पुराने नेताओं को वापस लाएंगे
प्रदेश में 1967 के विधानसभा चुनावों में आखिरी बार यह स्थिति बनी थी, जब किसी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला था. तब बांग्ला कांग्रेस और माकपा ने सरकार बनाने के लिए हाथ मिलाया था. टीएमसी सरकार की 'तुष्टिकरण की राजनीति' को बंगाल में भाजपा के उदय के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए लोकसभा में कांग्रेस के नेता चौधरी ने कहा कि वह विपक्षी खेमों में चले गए पार्टी के पुराने नेताओं को वापस लाकर पार्टी को मजबूत करने का प्रयास करेंगे. चौधरी ने कहा कि बंगाल को हमेशा से उसकी धर्मनिरपेक्षता के लिए जाना जाता है. पिछले कुछ वर्षों में टीएमसी और भाजपा दोनों ने सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की राजनीति को आगे बढ़ाकर राज्य के धर्मनिरपेक्षता को ग्रहण लगाया है.

राजनीति में दो और दो हमेशा चार नहीं
अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि वाम मोर्चा-कांग्रेस का गठजोड़ बंगाल की राजनीति में बाजी पलटने वाला साबित हो सकता है. साल 2019 के लोकसभा चुनावों से अलग. मैं 2021 के विधानसभा चुनावों को टीएमसी और भाजपा के लिए आसान नहीं होने दूंगा. प्रदेश में अगले साल अप्रैल-मई में संभावित विधानसभा चुनावों में कड़े त्रिकोणीय मुकाबले की उम्मीद व्यक्त करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने हालांकि उन बातों को दरकिनार किया कि त्रिकोणीय मुकाबले में आम तौर पर सत्ताधारी दल को फायदा होता है. उन्होंने कहा कि त्रिकोणीय मुकाबले में सत्ताधारी दल को फायदा होने का सिद्धांत गलत है. राजनीति में दो और दो हमेशा चार नहीं होते. हम सत्ताविरोधी मत प्रतिशत में सेंध लगाने के साथ ही टीएमसी के वोट बैंक को भी तोड़ेंगे.

ध्रुवीकरण की राजनीति से कांग्रेस व वामदल हुए कमजोर
अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि वाम-कांग्रेस गठजोड़ विकास, भ्रष्टाचार मुक्त शासन के वादे पर लड़ेगा. वहीं, टीएमसी और भाजपा को एक ही सिक्के के दो पहलू होने का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने जानबूझकर तुष्टिकरण की राजनीति का रास्ता अपनाया, जिससे भगवा दल के लिए ध्रुवीकरण की राजनीति का मार्ग प्रशस्त हो. उन्होंने दावा किया कि सत्ताधारी दल ने खुद को मुसलमानों का मसीहा के तौर पर पेशकर और भाजपा ने खुद को हिंदुओं का रक्षक बताकर कांग्रेस व वामदलों जैसी धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक ताकतों को कमजोर किया.

पढ़ें-मोदी ने लालू पर साधा निशाना, नीतीश को दिया सुशासन का श्रेय

हम गठबंधन को अंतिम रूप देने के कगार पर
पिछले लोकसभा चुनावों में खराब प्रदर्शन के बाद वामदल और कांग्रेस साथ मिलकर काम कर रहे हैं, फिर चाहे वह उपचुनाव लड़ना हो या किसी जन-आंदोलन का आयोजन. चौधरी ने कहा कि हम गठबंधन को अंतिम रूप देने के कगार पर हैं. दोनों दलों के कार्यकर्ता भी गठबंधन के पक्ष में हैं. कांग्रेस-वाम दल ने प्रदेश की 294 सदस्यीय विधानसभा के लिए 2016 में हुए चुनावों में 76 सीटें जीतीं थीं, जबकि टीएमसी को 211 और भाजपा को महज तीन सीटें मिलीं थीं. हालांकि, हाल के लोकसभा चुनावों में प्रदेश में भाजपा ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 42 में से 18 सीटों पर जीत हासिल की और उसे 41 प्रतिशत मत हासिल हुए थे. टीएमसी को 22 सीटें मिली थीं. कांग्रेस के खाते में छह प्रतिशत मत के साथ दो सीटें आईं, जबकि वामदलों का खाता भी नहीं खुला, जबकि उन्हें सात प्रतिशत मत मिले थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details