दिल्ली

delhi

By

Published : Nov 11, 2020, 6:01 PM IST

ETV Bharat / bharat

दाऊद इब्राहिम की पुश्तैनी हवेली की जगह स्कूल बनाएंगे वकील अजय

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की संपत्ति की नीलामी मुंबई में हुई. यह नीलामी तस्कर और विदेशी मुद्रा हेरफेर अधिनियम 1976 के तहत की गई. जानकारी के मुताबिक दाऊद की छह संपत्तियों की नीलामी हुई. दाऊद की पुश्तैनी हवेली को खरीदने वाले वकील का कहना है कि वह वहां पर स्कूल खोलेंगे.

lawyer Ajay Shrivastav
lawyer Ajay Shrivastav

नई दिल्ली : महाराष्ट्र के रत्नागिरि में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम कासकर की कम से कम छह संपत्तियों की स्मगलर्स एंड फॉरेन एक्सचेंज मैनिपुलेटर्स (फॉरफीचर ऑफ प्रॉपर्टी) एक्ट 'साफीमा' के तहत लगभग 23 लाख रुपये में नीलामी हुई. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी.

ऑफलाइन और सीलबंद टेंडर के जरिए सफल बोली लगाने वालों में वकील अजय श्रीवास्तव और सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता भूपेंद्र भारद्वाज शामिल रहे.

वकील अजय श्रीवास्तव का बयान

श्रीवास्तव ने दाऊद का पुश्तैनी बंगला 11.20 लाख रुपये में खरीदा. उन्होंने बताया कि वहां पर सनातन धर्म की शिक्षा देने के लिए स्कूल खुलेगा. बता दें कि श्रीवास्तव पहले भी दाऊद की संपत्तियों को खरीद चुके हैं.

उन्होंने बताया कि 2001 में उन्होंने दाऊद की एक संपत्ति खरीदी थी, जिसपर दाऊद की बहन हसीना पारकर ने आपत्ति दर्ज कराई थी और फिलहाल मामला न्यायालय में लंबित है.

पढ़ें-दाऊद इब्राहिम की छह प्रॉपर्टी बिकी, इकबाल मिर्ची की संपत्ति नहीं हुई नीलाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details