दिल्ली

delhi

देश में कोरोना रिकवरी रेट 48.07%, मृतक दर में आई कमी : स्वास्थ्य मंत्रालय

By

Published : Jun 2, 2020, 4:52 PM IST

Updated : Jun 2, 2020, 5:48 PM IST

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है देश में कोरोना संक्रमितों के रिकवरी रेट में वृद्धि हुई है. इसके साथ ही मृतक दर में भी कमी आई है. देश में अब तक 95,527 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं आईसीएमआर बताया कि हर दिन लगभग 1.20 लाख नमूनों के परीक्षण किए जा रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

लव अग्रवाल
लव अग्रवाल

नई दिल्ली : देश में कोरोना संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर में लगातार सुधार हो रहा है. बीते 24 घंटे के दौरान 3,708 लोग स्वस्थ हुए हैं जबकि देश में अब तक कुल 95,527 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने मंगलवार को अपराह्न प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी.

लव अग्रवाल ने बताया कि हमारी रिकवरी दर 15 अप्रैल को 11.42 फीसदी थी. तीन मई को यह बढ़कर 26.59 फीसदी हो गई. 18 मई को यह रेट बढ़कर 38.39 फीसदी हो गया और आज यह 48.07 प्रतिशत है.

कोरोना वायरस पर जानकारी देते स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता

उन्होंने कहा कि 15 अप्रैल में देश में मृतक दर करीब 3.3 फीसदी थी, जो अब घटकर 2.82 फीसदी हो चुकी है. पूरी दुनिया में मृतक दर देखें तो यह 6.13 फीसदी है.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की वैज्ञानिक निवेदिता गुप्ता ने कहा, 'हम कोरोना परीक्षण क्षमता को बढ़ाने के लिए स्वदेशी प्लेटफार्मों का भी उपयोग कर रहे हैं. ट्रूनेट स्क्रीनिंग और पुष्टिकरण परीक्षण अब मान्य किए गए हैं. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और जिलों में उपलब्ध होने के बाद से परीक्षण का दायरा बढ़ा दिया गया है.'

पढ़ें :कोरोना का खौफ : आखिरी वक्त में अपनों की अर्थी को कांधा तक नहीं दे रहे अपने

उन्होंने कहा कि 'हमारे पास 681 प्रयोगशालाएं हैं. जो एक जून 2020 तक कोरोना परीक्षण (सरकारी क्षेत्र में 476 और निजी क्षेत्र में 205) के लिए अनुमोदित हैं. आज हम हर दिन एक लाख 20 हजार परीक्षण कर रहे हैं.'

Last Updated : Jun 2, 2020, 5:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details