नई दिल्ली : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने देर रात अपने ट्वीटर हैंडल से जो ट्वीट किया उससे हैरत में पड़ना लाजमी है. उन्होंने 31 दिसंबर, 2019 को 12:55 पर दुर्गा सप्तशती का एक मंत्र ट्वीट किया.
ट्विटर पर प्रियंका गांधी ने लिखा- 'ऊं ऐं ह्रीं क्लीं चामुंडाय विच्चे' - ट्विटर पर प्रियंका
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विरोध और लखनऊ पुलिस पर आरोप लगाने को लेकर कांग्रेस महासचिव सुर्खियों में रहीं हैं. इसके बाद उन्होंने सोमवार-मंगलवार की रात एक ट्वीट किया जो आपको हैरत में डाल देगा. पढ़ें पूरी खबर...
बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून के विरोध और हाल ही में लखनऊ पुलिस पर आरोप लगाने को लेकर वह सुर्खियों में छाई रहीं हैं. प्रियंका ने आधी रात को ट्वीट किया. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उन्होंने किस संदर्भ में ऐसा ट्वीट किया है. बता दें कि प्रियंका गांधी इन कई वजहों से मीडिया की सुर्खियों में हैं.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थीं. इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा और नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ प्रदर्शन में जो हिंसा हुई थी उसमें यूपी पुलिस के रवैये पर उन्होंने कई सवाल उठाए.