कोलंबो : श्रीलंका की नौसेना ने भारत के कथित 'संक्रमित' मछुआरों के जरिए कोरोना वायरस के संभावित प्रसार को रोकने के मद्देनजर समुद्री गश्त तेज कर दी है.
नौसेना प्रमुख पियल डी सिल्वा ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने खासतौर पर उत्तरी, पश्चिमी और उत्तर-पश्चिमी तटीय क्षेत्र समेत सभी जगह गश्त बढ़ा दी है.
उन्होंने कहा कि इस बात की संभावना है कि संक्रमित भारतीय मछुआरे हमारे समुद्री क्षेत्र में मछली पकड़ने आ सकते हैं. वह हमारे लोगों से संपर्क कर सकते हैं और उन्हें वायरस से संक्रमित कर सकते हैं.
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से दोनों देशों के मछुआरों का एक-दुसरे के समुद्री क्षेत्र में घुसने का मामला उच्च स्तर पर भी उठता रहा है.