कोलकाता : पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. राज्य के कलिंपोंग के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 10 के पास भूस्खलन की खबर सामने आई है. बता दें दार्जिलिंग, कलिंपोंग और सिक्किम में भारी बारिश के चलते एनएच 10 पर भूस्खलन हुआ. वहीं सेतीझोरा क्षेत्र के तिस्ता में 100 मीटर सड़क टूट गई और 29 मील के क्षेत्र में भूस्खलन भी हुआ.
आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग यानी एनएच-10 सिक्किम की राजधानी गंगटोक को पश्चिम बंगाल के कलिंपोंग और सिलिगुड़ी से जोड़ता है. क्षेत्र में भारी बारिश के चलते यहां भूस्खलन हो गया, जिसके बाद वहां राहत और बचाव कार्य जारी है.