दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लालू के परिवार का विवाद फिर आया सामने, चंद्रिका राय ने बेटी का सामान लेने से इंकार किया - ऐश्वर्या राय

लालू प्रसाद यादव के परिवार का विवाद फिर सामने आया है. तेजप्रताप यादव ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या का सामान वापस उनके घर भेज दिया था, लेकिन उनके ससुर चंद्रिका राय ने सामान उतारने से मना कर दिया. इसके बाद फिर से लालू के परिवार का मामला चर्चा में आ गया है. पढ़ें पूरी खबर.

etv bharat
लालू प्रसाद.

By

Published : Dec 27, 2019, 11:47 PM IST

पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या राय का वैवाहिक विवाद एक बार फिर सामने आया है. तेज प्रताप के ससुर तथा राजद विधायक चंद्रिका राय ने अपनी बेटी का सामान गाड़ी से उतरवाने से इस आशंका में मना कर दिया कि उनके परिवार को फंसाने के लिए उसमें कोई आपत्तिजनक चीज हो सकती है.

राजद विधायक चंद्रिका राय ने शास्त्री नगर पुलिस थाने में इस संबंध में एक शिकायत दर्ज कराई है. राय ने जोर देकर कहा कि कल रात जो सामान उनके घर भेजा गया उसे वह तभी लेंगे जब वहां प्रसाद के परिवार का कोई सदस्य और इसकी निगरानी के लिए कोई मजिस्ट्रेट उपस्थित हों.

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने अपनी बहू ऐश्वर्या को पिछले हफ्ते अपने घर से कथित रूप से निकाल दिया. ऐश्वर्या का ससुराल और मायका कुछ सौ मीटर की दूरी पर स्थित है.

शास्त्री नगर के एसएचओ विमलेंदु कुमार ने बताया कि चंद्रिका राय ने राबड़ी देवी के खिलाफ जो आरोप लगाए हैं, वह कोई संज्ञेय अपराध नहीं है, इसलिए हमलोग प्रारंभिक जांच कर रहे हैं और बाद में अगर जरूरत पड़ती है तो हम संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करेंगे.

यह हाई वोल्टेज ड्रामा गुरूवार देर रात शुरू हुआ जब दो पिक अप वाहन ऐश्वर्या का सामान लेकर चंद्रिका राय के आवास पर पहुंचे जहां ऐश्वर्या एक हफ्ते से रह रही हैं. इन दोनों वाहनों में राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड स्थित बंगले से सामान लोड किया गया था.

विधायक के सुरक्षा गार्डों ने जब उन्हें इसकी जानकारी दी तो वह अत्यंत नाराज हो गए. राय के पिता दारोगा प्रसाद राय 1970 के दशक में बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.

राय ने मौके पर मौजूद संवाददाताओं से कहा, हमें इसकी जानकारी नहीं है कि इसमें क्या क्या सामान है. हमने केवल अपनी बेटी का मोबाइल फोन, आभूषण और उसके पास मौजूद कुछ नकदी की मांग की थी. मुझे लगता है कि उन्होंने उन सामान को अपने पास रखा है और हमारे पास कूड़े का यह ढेर भेज दिया है.

पढ़ें :बिहार : ऐश्वर्या ने सास राबड़ी देवी पर लगाया घरेलू हिंसा का आरोप

उन्होंने कहा, हम मजिस्ट्रेट की उपस्थिति के बिना इन सामान को उतरवाने की अनुमति नहीं दे सकते हैं. उनके (प्रसाद के परिवार के) चरित्र को देखते हुए हो सकता है कि इसमें उन्होंने शराब की बोतलें अथवा कुछ अन्य अवैध सामान हमें फंसाने के लिए भेज दिया हो. उनके परिवार का कोई व्यक्ति यहां क्यों नहीं मौजूद है जो कानूनी तौर पर जरूरी है.

लालू प्रसाद की बड़ी बेटी मीसा भारती ने कहा, उनका (राय का) यह आरोप घिनौना है कि हमने नकदी और आभूषण अपने पास रख लिये हैं... वह सामान उतारने की अनुमति क्यों नहीं देते हैं. वह उसकी वीडियोग्राफी करा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details