चेन्नई: फिल्म अभिनेता कमल हासन के नाथूराम गोडसे को पहला हिंदू उग्रवादी वाले बयान पर विवाद बढ़ता जा रहा है. तमिलनाडु सरकार में मंत्री केटी राजेंद्र बालाजी ने इसे राजनीति से प्रेरित बयान बताया है. उन्होंने कहा कि कमल हासन की जीभ काट देनी चाहिए.
बालाजी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हिंदू उग्रवाद वाले बयान के लिए कमल हासन की जीभ काट देनी चाहिए. उन्होंने सिर्फ अल्पसंख्यकों के वोट पाने के लिए यह बयान दिया है.
उन्होंने आगे कहा कि किसी एक व्यक्ति के कृत्य के लिए पूरे समुदाय को दोषी नहीं ठहराया जा सकता है. चुनाव आयोग को अभिनेता के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए और उनकी पार्टी पर बैन लगाना चाहिए.
इससे पहले भाजपा चुनाव आयोग से कमल पर पांच दिनों का बैन लगाने की मांग कर चुकी है.
हासन की टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश भाजपा ने उन पर 'विभाजनकारी राजनीति' करने का आरोप लगाया है. भाजपा ने भारत के निर्वाचन आयोग का दरवाजा खटखटाते हुए आदर्श आचार संहिता के 'घोर उल्लंघन' के लिए हासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष तमिलिसाई सौंदरराजन ने कहा कि महात्मा गांधी की हत्या से पूरा देश सकते में था, लेकिन कोई इसको जायज नहीं ठहरा सकता. उन्होंने कहा कि इस जघन्य अपराध के लिए गोडसे को फांसी दी गई थी.
उन्होंने कहा कि यह निंदनीय है कि हासन ने मुस्लिम बहुल इलाके में 'हिन्दू उग्रवाद' शब्द का इस्तेमाल किया.
सौंदरराजन ने एक बयान में कहा, 'हालांकि, वह नये तरह की राजनीति करने की बात करते हैं, लेकिन वह वोट बैंक की पुरानी, चालाकी भरी, जहरीली और विभाजनकारी राजनीति कर रहे हैं.'
उन्होंने कहा कि हासन का बयान 'साम्प्रदायिक हिंसा' भड़काने के बराबर है.
श्रीलंका में ईस्टर के दिन हुए हमलों के संदर्भ में भाजपा नेता ने पूछा कि 'यह जानते हुए कि हमले मुसलमानों ने किए हैं' क्या हासन जैसे लोगों ने उस पर टिप्पणी की. हमलों में 250 से ज्यादा लोग मारे गए थे.
उन्होंने कहा कि मुस्लिम बहुल इलाके में हासन की यह टिप्पणी 'चालाकी भरी और एजेंडा के तहत की गई है.'
भाजपा नेता ने कहा, 'इसलिए, ऐसे व्यक्ति के चुनाव प्रचार पर रोक लगनी चाहिए. पुलिस को इस सिलसिले में कार्रवाई करनी चाहिए क्योंकि तनाव बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है.'
समुदाय के चित्रण पर मुसलमानों की ओर से करोड़ों रुपये की लागत वाली फिल्म 'विश्वरुपम' की रिलीज अटकने पर देश छोड़कर जाने की हासन की धमकी पर चुटकी लेते हुए सौंदरराजन ने कहा, 'यह बेहद खराब अभिनय है और अब वह देश के बारे में बात कर रहे हैं.'
पार्टी ने हासन की टिप्पणियों के लिए उनके खिलाफ निर्वाचन आयोग में भी एक शिकायत दर्ज करायी. पार्टी ने कहा कि ये टिप्पणियां अरवाकुरिचि के एक गांव में की गई जो मुस्लिम बहुल इलाका है.
पढ़ें-नाथूराम गोडसे स्वतंत्र भारत का पहला आतंकवादी : कमल हासन
बता दें, कमल हासन ने बयान दिया था, 'मैं महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने यह कह रहा हूं. स्वतंत्र भारत का पहला उग्रवादी हिंदू है और उसका नाम नाथूराम गोडसे है. मैं यह बात इसलिए नहीं कह रहा हूं कि यहां मुसलमान मौजूद हैं.'
केटी राजेंद्र बालाजी अपने बयानों के लिए हमेशा चर्चा में रहते हैं. इससे पहले वे पीएम नरेंद्र मोदी को भारत का पिता बता चुके हैं. उन्होंने कहा कि था कि पीएम मोदी भारत के डैडी हैं.