पटोले ने ईटीवी भारत से बात करते हुये बताया कि प्रधानमंत्री ने 17 रुपये प्रतिदिन के लिहाज से गरीब किसानों को जो खैरात दी है, वो सरासर किसानों की बेइज्जती है.
17 रु प्रतिदिन की सहायता किसानों की बेइज्जतीः पटोले
नई दिल्ली: अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के सदस्य नानाभाऊ पटोले ने मोदी सरकार के उस फैसले की आलोचना की है, जिसमें गरीब किसानों को साल में छह हजार रुपये सहायता देने की घोषणा की गई है. पटोले ने कहा कि किसान PMO को 17 रुपये की डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) भेजेंगे.
नाना पटोले.
उन्होंने कहा, 'कांग्रेस पूरे देश के किसानों की एवज में सरकार के इस भीख के खिलाफ प्रोटेस्ट दर्ज करती है. अगर किसान के परिवार का 27 रुपये में काम चल सकता है, तो सूट-बूट वाले प्रधानमंत्री का सूट भी 17 रुपए में बन सकता है.
पटोले ने कहा, 'किसान कांग्रेस ऐसे में 17 रुपए का डिमांड ड्राफ्ट प्रधानमंत्री को दे रही है. प्रधानमन्त्री को किसानों की तरफ से ये तोहफा स्वीकार करना पड़ेगा, वरना, उनको इसका खमियाजा भुगतना पड़ेगा.