दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वकील-पुलिस जंग: किरण बेदी ने ट्वीट कर दी 'नेतृत्व क्षमता' की सीख - किरण बेदी ने ट्वीट कर दी

हाल ही में जिस प्रकार से वकीलों और दिल्ली पुलिस के बीच में विवाद उत्पन्न हुआ है, वह अभूतपूर्व है. इस बीच पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी ने ट्वीट कर पुलिस के शीर्ष नेतृत्व क्षमता को सीख लेने की बात कही है. जानें क्या कुछ कहा उन्होंने...

पुदुचेरी की उपराज्यपाल और पूर्व आईपीएस अफसर किरण बेदी (फाइल फोटो)

By

Published : Nov 6, 2019, 3:16 PM IST

नई दिल्ली : पुदुचेरी की उपराज्यपाल और पूर्व आईपीएस अफसर किरण बेदी ने वकीलों और दिल्ली पुलिस के बीच चल रहे गतिरोध पर आज सुबह ट्वीट किया.

दरअसल ट्वीट कर उन्होंने हालिया घटनाओं पर नेतृत्व क्षमता के बारे में बताया.

किरण बेदी ने आज ट्वीट कर लिखा, 'लीडरशिप एक कैरेक्टर होता है जो जिम्मेदारी और सख्त फैसले लेता है. मुश्किल समय चला जाता है पर सख्त फैसले की यादें हमेशा रहती हैं.'

किरण बेदी ने ट्वीट किया...

वहीं दूसरे ट्वीट में लिखा, 'अधिकार और जिम्मेदारियां एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. एक नागरिक के तौर पर हमें यह नहीं भूलना चाहिए. हम कोई भी और कहीं भी हों. अगर हम कानून का पालन करते हुए अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हैं तो कोई विवाद नहीं होता है.'

किरण बेदी ने ट्वीट किया...

इसे भी पढ़ें- दिल्ली : रोहणी और साकेत कोर्ट के बाहर वकीलों का विरोध प्रदर्शन

बता दें कि धरना-प्रदर्शन कर रहे नाराज पुलिसकर्मी अपने मौजूदा अफसरों की मौजूदगी में ही चीख-चिल्ला रहे थे कि 'किरण बेदी लाओ दिल्ली पुलिस बचाओ'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details