नई दिल्ली : बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश (बीजीबी) के प्रमुख मेजर जनरल शफीनुल इस्लाम ने कहा कि राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) तैयार करने की प्रक्रिया पूरी तरह भारत सरकार का आंतरिक मामला है और दोनों देशों के सीमा सुरक्षा बलों के बीच बेहतर समन्वय है.
बीजीबी के महानिदेशक मेजर जनरल इस्लाम ने रविवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बल भारत में अवैध लोगों के प्रवेश को रोकना जारी रखेगा.