दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

झांसी से अपहरण किए गए डॉक्टर मुरैना में मिले, मॉर्निंग वॉक से हो गए थे लापता

उत्तर प्रदेश के झांसी के डॉक्टर आर के बख्सानी का शुक्रवार का अपहरण हो गया था. जिसके बाद आज बदमाशों के चुंगल से छूटकर मुरैना के सिविल लाइन थाना पहुंच गए. फिलहाल झांसी पुलिस और मुरैना पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

morena
morena

By

Published : Jan 30, 2021, 8:13 PM IST

मुरैना : उत्तर प्रदेश के झांसी के डॉक्टर आर के बख्सानी का शुक्रवार सुबह उस समय अपहरण हो गया था, जब वो मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे. डॉक्टर शनिवार की सुबह किसी तरह बदमाशों के चुंगल से छूटकर मुरैना के सिविल लाइन थाना पहुंच गए. सिविल लाइन थाना पुलिस को बताया कि बदमाशों ने उनका अपहरण कर लिया था, हालांकि ऐसा भी बताया जा रहा है कि डॉक्टर का अपरहण ददुआ डकैत के नाती के इलाज के लिए किया गया था. दूसरी कहानी ये भी निकल कर आ रही है कि अपराधियों ने डॉक्टर से दो करोड़ की फिरौती मांगी थी. फिलहाल शिकायत पर मुरैना पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है.

मॉर्निंग वॉक पर गए डॉक्टर का अपहरण

उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल की महानगर अध्यक्ष और समाजसेवी साशालिनी गुर बख्सानी के जेठ और व्यापारी नेता अशोक बख्सानी के बड़े भाई जाने माने डॉक्टर आर के बख्सानी शुक्रवार की सुबह 4 बजकर 30 मिनट पर मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे. लेकिन जब दोपहर 3 बजे तक वह घर वापस नहीं लौटे और उनका कोई पता नहीं चला. तब जाकर उनके परिजनों ने उन्हें हर जगह तलाश किया और पुलिस को सूचना दी. झांसी पुलिस ने इस मामले में डॉक्टर की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर कर उनकी तलाश शुरू कर दी.

मुरैना में मिले डॉक्टर.

पढ़ेंःदिल्ली धमाका : केंद्रीय गृह सचिव ने की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा

झांसी पुलिस और मुरैना पुलिस मामले की जांच में जुटी

डॉक्टर के परिजनों ने बताया कि डॉक्टर हर दिन मॉर्निंग वॉक के लिए जाते थे. शनिवार की सुबह सिविल लाइन थाना क्षेत्र के हिंगोना खुर्द और हिंगोना कलां के बीच किसी तरह डॉक्टर बदमाशों के चुंगल से छूटकर खेतों में से निकल कर आए. सिविल लाइन थाना पुलिस तक पहुंचे. जब पुलिस ने उनसे पूछताछ की तब डॉक्टर ने बताया कि उनको बदमाश झांसी से अपहरण करके लाए हैं. सिविल लाइन थाना पुलिस ने झांसी पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद झांसी पुलिस मुरैना पहुंचकर जांच करने में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details