गुवाहाटी: दुनियाभर में कल विश्व गैंडा दिवस मनाया जाएगा. इस अवसर पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने गैंडों के सरंक्षण में एक डॉक्यूमेंट्री रिलीज करने वाले हैं. यह डॉक्यूमेंट्री कांजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में फिल्माई गई है. पीटसन अपनी यात्रा के लगभग छह महीन बाद यह डाक्यूमेंट्री रिलीज करने वाले हैं.
असम के काजीरंगा उद्यान पर फिल्माई गई डॉक्यूमेंट्री मंगलवार दोपहर एक बजे रिलीज की जाएगी. पीटरसन ने इस वर्ष चार मार्च को डॉक्यूमेंट्री की शूटिंग शुरू की थी. डॉक्यूमेंट्री की शूटिंग 12 मार्च को समाप्त हुई थी. इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान ने राष्ट्रीय उद्यान के विभिन्न हिस्सों का दौरा किया और असम में एक सींग वाले गैंडों के संरक्षण के मुद्दों पर प्रकाश डाला.
काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान की यात्रा के दौरान, पीटरसन ने राष्ट्रीय उद्यान और उसके आस-पास रहने वाले लोगों के विभिन्न वर्गों के साथ बातचीत की थी. इसके अलावा पीटरसन ने तमुलिपथार एमई स्कूल के छात्रों के साथ भी क्रिकेट खेला था, जो पार्क के करीब स्थित है.