तिरुवनंतपुरम : राज्य में बैंकिंग सेवा का विस्तार करने के लिए केरल सरकार एक नई योजना की शुरुआत करने जा रही है. इसके माध्यम से राज्य की जनता को राशन की दुकानों पर बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. सरकार ने इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है.
बैंकिंग सेवा को राशन की दुकान पर उपलब्ध ई-पीओएस मशीन से जोड़ा जाएगा और यह आधार कार्ड पर आधारित रहेगा. इस सेवा के माध्यम से जनता आसानी से रुपयों का लेन-देन और एक खाते से दूसरे खाते में अदान-प्रदान कर सकेगी.
रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार यह सेवा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा, फेनो पेमेंट बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ शुरू करेगी. सरकार जल्द ही इन बैंकों के साथ समझौता करेगी.
गौरतलब है कि योजना बनने के बाद एर्नाकुलम, तिरुवनंतपुरम जिले में पायलट स्तर पर सेवा उपलब्ध कराई जाएगी.
पढ़ें :चॉकलेट के पैसे बचाकर खरीदना चाहते थे फुटबॉल, वीडियो हुआ वायरल
आज तिरुवनंतपुरम के भूमि राजस्व हॉल में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमे जिला आपूर्ति अधिकारी, तालुक-शहर राशन अधिकारी और राशन दुकान संघ के प्रतिनिधि बैठक में शामिल थे.