तिरुवनंतपुरम : सीएए को लेकर केरल सरकार के साथ तनाव पर राज्यपाल ने कहा कि यह व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है. उन्होंने कहा कि संविधान और भूमि का कानून महत्वपूर्ण है.
दरअसल, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने संशोधित नागरिकता कानून (CAA) के खिलाफ केरल सरकार द्वारा उच्चतम न्यायालय का रुख करने के मामले में राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है. नागरिकता संशोधन कानून, 2019 (सीएए) को लेकर केरल सरकार से टकराव के सवाल पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का कहना है कि वे मूकदर्शक नहीं रहेंगे.
बता दें कि केरल की पिनारई विजयन की सरकार ने राज्यपाल को जानकारी दिए बिना सुप्रीम कोर्ट में CAA के खिलाफ अपील की है.
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने रविवार को स्पष्ट किया कि वह एक 'मूक दर्शक' नहीं बने रहेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि देश का कानून कायम रहे.