दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - earthquake

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
टॉप 10

By

Published : Aug 8, 2020, 7:01 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. केरल : तस्वीरों में देखें कितना भयावह था विमान हादसा

एयर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान यहां कोझीकोड हवाईअड्डे की हवाईपट्टी पर फिसलकर करीब 50 फीट गहरी घाटी में गिरकर दो हिस्सों में टूट गया जिससे उसमें सवार 18 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए.

2. केरल विमान हादसा : दोनों पायलट समेत 19 की मौत, 120 घायल

केरल के कोझीकोड के करिपुर हवाई अड्डे पर लैंडिग के दौरान एयर इंडिया का एक विमान फिसल गया है. विमान हादसे में 19 लोगों की मौत हो चुकी है और 120 यात्री घायल हुए हैं.

3. राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत देश की प्रमुख हस्तियों ने विमान हादसे पर जताया शोक

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , केंद्रीय मंत्रियों तथा अन्य नेताओं ने शुक्रवार शाम को कोझिकोड में एअर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने पर दु:ख प्रकट किया.

4. असम में 3.5 की तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए

असम में महसूस किए गए भूकंप के झटके.भूकंप की तीव्रता कम होने की वजह से किसी भी प्रकार की कोई क्षति नहीं हुई है.

5. विमान हादसा : चीख-पुकार और एंबुलेंस के सायरन की आवाज से दहल गया क्षेत्र

दुबई से आ रहे विमान के एकाएक घाटी में गिर जाने से यहां चारों ओर चीख-पुकार, खून से सने कपड़े, डरे सहमे रोते हुए बच्चे और एंबुलेंस के सायरन की आवाजों ने क्षेत्र को दहला दिया.

6. एएआईबी करेगा विमान हादसे की औपचारिक जांच : पुरी

नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि दुबई से आ रहा एयर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान बारिश के कारण कोझिकोड हवाईअड्डे पर रनवे से फिसलकर 35 फुट नीचे गिर गया और दो हिस्सों में टूट गया. उन्होंने बताया कि केरल पुलिस ने हादसे में 19 लोगों के मारे जाने की सूचना दी है. उन्होंने ट्वीट किया, 'यात्रियों की मदद के लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं. विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) हादसे की औपचारिक जांच करेगा.'

7. केरल विमान हादसे में बची बच्ची के माता-पिता मिले

केरल विमान हादसे में बच गई बच्ची के माता-पिता मिल गए हैं. बता दें कि बच्ची को दुर्घटनास्थल से बचाया गया था. इस हादसे में अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है.

8. केरल विमान हादसा : पायलट दीपक साठे की मौत के बाद पवई में पसरा मातम

कोझिकोड हवाईअड्डे पर एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान के शुक्रवार शाम दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना में पायलट कैप्टन दीपक वी. साठे की मौत के बाद उत्तर पूर्व मुंबई के पवई उपनगर में मातम पसर गया है.

9. एलएसी के पास सेना, वायुसेना को उच्च स्तर की सतर्कता बरतने के निर्देश

भारतीय सेना और वायुसेना लद्दाख, उत्तरी सिक्किम, उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के साथ सभी क्षेत्रों में बेहद उच्च स्तरीय परिचालन तत्परता बनाए रखेंगी.

10. जाधव मामले में पाक की अदालत ने तीन सदस्यीय पीठ का गठन किया

पाकिस्तान की एक शीर्ष अदालत ने मौत की सजा पाए भारतीय कैदी कुलभूषण जाधव के लिए एक कानूनी प्रतिनिधि की नियुक्त करने से जुड़ी सरकार की याचिका पर सुनवाई के लिए शुक्रवार को तीन सदस्यीय पीठ का गठन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details