नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में कश्मीरी महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. दरअसल, एक मकान मालिक ने लड़की के साथ मारपीट की और उसे आतंकवादी कह दिया. अब दिल्ली महिला आयोग ने इस पूरे मामले का संज्ञान लिया है.
दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर इस पूरे मामले पर जवाब मांगा है. दिल्ली महिला आयोग ने कहा है कि मामले में जल्द से जल्द एफआईआर दर्ज की जाए और दोषियों पर कार्रवाई हो.
दिल्ली महिला आयोग द्वारा जानकारी दी गई है कि उन्हें एक कश्मीरी लड़की के साथ मकान मालिक द्वारा मारपीट करने की जानकारी मिली थी. इसके बाद उन्होंने दिल्ली पुलिस को इस मामले में नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है और कार्रवाई की मांग की है.
दरअसल, दक्षिण पूर्व दिल्ली की एक महिला ने आरोप लगाया है कि कश्मीरी होने के कारण उसकी मकान मालकिन ने उसे आतंकवादी कहा और उसकी गैर मौजूदगी में उसके फर्नीचर हटा दिए. महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद यह जानकारी दी.
श्रीनगर की रहने वाली महिला ने शिकायत में आरोप लगाया है कि उसकी मकान मालकिन एक व्यक्ति के साथ घर में घुसी और कश्मीर से होने के कारण उसे आतंकवादी कहा.