दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कश्मीरी महिला के साथ मारपीट, आयोग ने पुलिस को जारी किया नोटिस - DCW issued notice to police

दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. मामला कश्मीरी महिला के साथ मारपीट का है. मामले में डीसीडब्ल्यू ने कार्रवाई की भी मांग की है.

महिला आयोग
महिला आयोग

By

Published : Oct 15, 2020, 8:01 PM IST

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में कश्मीरी महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. दरअसल, एक मकान मालिक ने लड़की के साथ मारपीट की और उसे आतंकवादी कह दिया. अब दिल्ली महिला आयोग ने इस पूरे मामले का संज्ञान लिया है.

दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर इस पूरे मामले पर जवाब मांगा है. दिल्ली महिला आयोग ने कहा है कि मामले में जल्द से जल्द एफआईआर दर्ज की जाए और दोषियों पर कार्रवाई हो.

दिल्ली महिला आयोग द्वारा जानकारी दी गई है कि उन्हें एक कश्मीरी लड़की के साथ मकान मालिक द्वारा मारपीट करने की जानकारी मिली थी. इसके बाद उन्होंने दिल्ली पुलिस को इस मामले में नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है और कार्रवाई की मांग की है.

दरअसल, दक्षिण पूर्व दिल्ली की एक महिला ने आरोप लगाया है कि कश्मीरी होने के कारण उसकी मकान मालकिन ने उसे आतंकवादी कहा और उसकी गैर मौजूदगी में उसके फर्नीचर हटा दिए. महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद यह जानकारी दी.

श्रीनगर की रहने वाली महिला ने शिकायत में आरोप लगाया है कि उसकी मकान मालकिन एक व्यक्ति के साथ घर में घुसी और कश्मीर से होने के कारण उसे आतंकवादी कहा.

पुलिस को नोटिस

दिल्ली महिला आयोग ने इस सिलसिले में पुलिस को नोटिस जारी किया है और कार्रवाई रिपोर्ट, प्राथमिकी की प्रति और मामले में कोई गिरफ्तारी हुई है अथवा नहीं, इस बारे में जानकारी मांगी है.

पढ़ें :-महिला अपराध के खिलाफ सिर्फ सख्त दिशानिर्देश या होगी कार्रवाई

पुलिस ने बताया कि पीड़िता जब घर लौटी तो उसके घर का ताला टूटा था और कीमती सामान गायब थे. उसकी मकान मालकिन भी वहीं थी. दोनों पक्षों के बीच तेज बहस होने लगी.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एक महिला के घर में चोरी के बारे में हमें पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी. घटनास्थल पर पहुंचने पर पता चला कि घर दो बहनों को किराए पर दिया गया था. दोनों श्रीनगर की रहने वाली हैं. मकान मालकिन ने पीसीआर को फोन किया था.

अधिकारी ने कहा कि किराएदार ने आरोप लगाए कि उनकी मकान मालकिन ने घर का ताला तोड़ दिया और फर्नीचर हटा दिया तथा कपड़े एवं 20 हजार रुपये चोरी कर लिए. पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पूर्व) आर पी मीणा ने कहा कि शिकायत के आधार पर भादंसं की विभिन्न धाराओं में अमर कॉलोनी थाने में मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details