दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अयोध्या : फैसले से पहले पक्षकारों ने पेश की सौहार्द की मिसाल

अयोध्या भूमि विवाद मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले करपात्री जी महाराज ने इकबाल अंसारी से मुलाकात की. साथ ही दोनों ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. दोनों ने ईटीवी भारत के जरिये लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.

राजस्थान, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, दिल्ली में स्कूल-कॉलेज बंद

By

Published : Nov 9, 2019, 8:46 AM IST

Updated : Nov 9, 2019, 9:10 AM IST

लखनऊ: सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले से ठीक पहले अयोध्या में रोज की तरह चहल-पहल है. बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी से मिलने पहुंचे करपात्रीजी महाराज और गले मिलकर सौहार्द की एक मिसाल पेश की.

ईटीवी भारत पर अयोध्या फैसले से ठीक पहले सौहार्द और सद्भाव बताती यह तस्वीर अपने आप में काफी मायने रखती है कि अयोध्या फैसले को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से ठीक पहले सामान्य दिनों की तरह चहल पहल है. लोग एक-दूसरे से मिल रहे हैं.

करपात्री जी महाराज और इकबाल अंसारी की मुलाकात

अयोध्या भूमि विवाद फैसला : जानें हर अपडेट

इकबाल अंसारी से मिलने पहुंचे करपात्री जी महाराज ने कहा कि फैसला कुछ भी हो हम सब इसे स्वीकार करते हैं और आपस में भाईचारा कायम करने में विश्वास रखते हैं. करपात्री जी महाराज ने ईटीवी से बात करते हुए कहा कि मैं कुरान पढ़ता हूं और इकबाल भाई रामायण हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं. यही सद्भाव की मिसाल है.

Last Updated : Nov 9, 2019, 9:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details