बेंगलुरु : केरल के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री एस सुरेश कुमार ने कहा कि एलकेजी से लेकर कक्षा पांचवीं तक के बच्चों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं नहीं लगाई जाएंगी.
साथ हीउन्होंने यह भी कहा कि ऑनलाइन कक्षाओं के नाम पर अतिरिक्त शुल्क वसूलने वाले स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
गौरतलब है कि शिक्षा विभाग और निजी स्कूलों के प्रतिनिधियों से सुझाव लेने के बाद निर्णय लिया है कि एलकेजी से कक्षा पांचवीं तक के छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित नहीं की जानी चाहिए.