दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटकः सीएम के खिलाफ चालान, भरने का जारी हुआ फरमान

कर्नाटक ट्रैफिक पुलिस ने सीएम के खिलाफ चालान जारी किया था. लेकिन अब तक यह लंबित है. अब ट्रैफिक पुलिस ने उसे जल्द से जल्द जमा करने को कहा है, ऐसा नहीं करने पर उनकी गाड़ी रोक देने की बात कही है.

कुमारस्वामी की कार

By

Published : Jun 29, 2019, 4:27 PM IST

Updated : Jun 29, 2019, 5:36 PM IST

बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस का चालान अब तक नहीं भरा गया है. पिछले चार महीने से यह लंबित है. ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर उनके खिलाफ चालान काटा गया था.

दरअसल, सदाशिवनगर में 10 फरवरी को सीएम के कार चालक ने वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया. उनका यह वीडियो सड़क किनारे लगे एक स्वचालित कैमरा में कैप्चर हो गया. फुटेज के आधार पर ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि इस दैरान कुमारस्वामी ने सरकारी कार के बजाय रेंज रोवर का इस्तेमाल किया था.

कुमारस्वामी की कार

इसके बाद पुलिस ने कुमारस्वामी को जुर्माना राशि का भुगतान करने के लिए नोटिस जारी किया.

पढ़ें- गुजरात में मॉनसून का कहर, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के आस-पास जल जमाव

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, जुर्माने के बाद नियमानुसार बिल जेनरेट होने के बाद 7 दिनों के भीतर भुगतान कर देना चाहिए. 2 सप्ताह के बाद भी ट्रैफिक पुलिस ने एक बार फिर नोटिस जारी करते हुए लंबित जुर्माना जमा करने की मांग की है.

कुमारास्वामी पर जुर्माना

नोटिस में कहा गया है कि अगर जुर्माना जमा नहीं किया गया तो पुलिस जुर्माना राशि लेने के लिए बीच रास्ते में कार रोक देगी.

Last Updated : Jun 29, 2019, 5:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details