दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अभिनेत्री जयश्री ने आत्महत्या को लेकर सोशल मीडिया पर किया पोस्ट, फैंस चिंतित - कन्नड़ बिग बॉस 3 की प्रतियोगी

कई दिनों से अवसाद से जूझ रहीं कन्नड़ अभिनेत्री और बिग बॉस-3 की प्रतियोगी जयश्री ने आज फेसबुक पर आत्महत्या को लेकर पोस्ट किया, जिसके बाद उनके फैंस चिंतित हो गए. फिलहाल उनका इलाज जेपी सिटी के कैडबाम अस्पताल में चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

अभिनेत्री जयश्री
अभिनेत्री जयश्री

By

Published : Jul 22, 2020, 8:20 PM IST

बेंगलुरु : कन्नड़ अभिनेत्री और बिग बॉस-3 की प्रतियोगी जयश्री के फेसबुक पोस्ट के बाद आज सुबह प्रशंसकों में हड़कंप मच गया, जिसमें उन्होंने अपने फैन्स को आत्महत्या करने के बारे में जानकारी दी थी. हालांकि पुलिस के प्रयासो के बाद जयश्री को मानसिक परेशानी के कारण आत्महत्या करने से बचा लिया गया.

आज सुबह जयश्री ने फेसबुक पर लिखा था, 'आई क्विट..इस दुनिया और डिप्रेशन को अलविदा कह रही हूं' इस पोस्ट के बाद उनके फैंस चिंतित हो गए. हालांकि बाद में उन्होंने अपनी पोस्ट को डिलीट कर के लिखा की मैं ठीक हूं और सुरक्षित हूं आप सभी को प्यार.

जयश्री के पोस्ट के बाद पुट्टनहल्ली स्टेशन के इनस्पेक्टर रामचंद्रप्पा चौधरी तुरंत अभिनेत्री को समझाने पहुंचे. फिलहाल जयश्री का जेपी सिटी के कैडबाम अस्पताल में इलाज चल रहा है.

जयश्री अपने अवसाद को दूर करने की कोशिश कर रही थीं और पिछले सप्ताह वह फिल्म शिराडीघाट के लिए डब करने आ रही थीं. लेकिन उनका डबिंग शेड्यून आगे बढ़ गया.

बता दें, जयश्री बिग बॉस सीजन -3 की प्रतियोगी थीं. इसके बाद, उन्होंने इमरान जरदारी की उप्पू हली खारा फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details