बेतिया : सीपीआई नेता कन्हैया कुमार नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन (एनआरसी) और संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरोध में अपनी 'देश बचाओ नागरिकता बचाओ' यात्रा के लिए बेतिया पहुंचे. ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में कन्हैया ने कहा कि चंपारण महात्मा गांधी की कर्मभूमि है. उनके बलिदान दिवस पर देश में फैल रहे नफरत के खिलाफ, गोडसे की मानसिकता के खिलाफ आवाज उठाने के लिए ही यहां से यात्रा की शुरुआत की गई है. इसी बीच कन्हैया कुमार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने भितिहरवा आश्रम के बाहर से उन्हें हिरासत में लिया.
'प्यार और एकता का संदेश देने के लिए ही यात्रा'
गिरफ्तारी से पहले सीपीआई नेता ने कहा कि देश की आजादी के लिए महात्मा गांधी अंग्रेजों के साथ लड़ाई चंपारण से शुरू की. धीरे-धीरे देशभर में उनकी लड़ाई फैली. आज महात्मा गांधी का बलिदान दिवस है, गोडसे ने उनकी हत्या कर दी थी. देशभर में उसी गोडसे की विचारधारा फैल रही है. देश का संविधान सबके लिए बराबरी की बात करता है. महात्मा गांधी के प्यार और एकता का संदेश देने के लिए ही यहां से इस यात्रा की शुरुआत कर रहे है. उन्होंने बताया कि वह बिहार के 38 जिलों में रैली करेंगे.