मधुबनी : नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजनशिप (एनआरसी) को सीपीआई नेता और जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हम मोदी की तरह इतिहास में फेल नहीं हुए हैं. हम अंग्रेजों की फूट डालो और राज करो की नीति को अच्छी तरह समझते हैं.
बता दें, कन्हैया कुमार ने मधुबनी के रहिका उच्च विद्यालय के प्रांगण में आयोजित पार्टी के जिला सम्मेलन में भाग लिया. इस दौरान सम्मेलन में पहुंचे कन्हैया कुमार का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. मंच पर पहुंचे कन्हैया कुमार ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में केंद्र की मोदी सरकार ने नोटबंदी लागू कर गरीबों को लाइन में लगवा दिया.
देखें कन्हैया कुमार का संबोधन उन्होंने कहा कि पांच सौ और हजार रुपये के नोट तो बंद करा दिए, लेकिन विदेशों से एक रुपये का भी कालाधन नहीं आया. अब देश में सीएए लागू कर दिया गया. इसके बाद एनआरसी लाने की तैयारी हो रही है. एनआरसी देश के गरीबों की नागरिकता छीनने की साजिश है.
ये भी पढ़ें :नड्डा की राहुल गांधी को चुनौती, CAA पर बोल कर दिखाएं 10 लाइन
इतिहास जानता हूं- कन्हैया कुमार
मंच से जनता को संबोधित करते हुए कन्हैया कुमार ने कहा, 'मैं मोदी की तरह इतिहास में फेल नहीं हूं. मुझे पता है कि कैसे अंग्रेजों ने फूट डालो और राज करो की नीति अपनाते हुए देश में 200 साल तक शासन किया. ये लोग हमारे ऊपर यही राजनीति थोपना चाह रहे हैं. इसलिए हमें इसे समझने की जरूरत है. हमारे आंदोलन को तोड़ने और बांटने की साजिश की जा रही है. ये आंदोलन डॉ. भीमराव आंबेडकर के संविधान का आंदोलन है. मैं अफवाह नहीं फैला रहा हूं. यह बता रहा हूं कि सीएए और एनआरसी बड़ी साजिश का हिस्सा है.'
अमित शाह पर निशाना...
संबोधन के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कन्हैया कुमार ने कहा,'मोटा भाई पहले कहते थे कि पूरे देश में एनआरसी लागू करेंगे. अब पीएम मोदी बोलते हैं एनआरसी को कोई नहीं लागू कर रहा है. मीडिया ने जब कहा कि एनआरसी लागू नहीं हो रही, तो मैंने कहा कि सरकार ने हमारे साथ इतनी बार विश्वासघात किया है कि अब हम सरकार पर विश्वास करने के लायक नहीं बचे हैं.'