दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांगड़ी सॉन्ग पर कंगना ने झूमकर किया पहाड़ी डांस, वीडियो वायरल - himachal pradesh news

कंगना रनौत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह भाभी के साथ पहाड़ी डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं.

कंगना रनौत
कंगना रनौत

By

Published : Nov 16, 2020, 10:57 PM IST

मंडी :बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के भाई अक्षत की हाल ही में शादी हुई है. अपने भाई की शादी में कंगना रनौत खूब एंजॉय करती हुई नजर आईं.

उन्होंने हल्दी से लेकर मेहंदी, संगीत और फेरे तक की सभी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी शेयर किया. हाल ही में कंगना रनौत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह भाभी के साथ पहाड़ी डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं.

कंगना रनौत का वीडियो वायरल.

इस वीडियो को कंगना रनौत ने अपने ट्वीटर एकाउंट पर शेयर किया है. कंगना रनौत अपने वीडियो में साड़ी और हिमाचली टोपी व शॉल पहने नजर आ रही हैं. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि 'मुझे किसी भी परंपरा का फोक संगीत काफी पसंद है. यह कांगड़ी गाना है, जो कि एक पहाड़ी कलाकार द्वारा मेरे भाई के धाम पर गाया गया.

इसका अर्थ काफी सादा है, मतलब एक महिला अपनी मां के लिए अपना प्यार जता रही है. एक्ट्रेस के इस वीडियो को अब तक 4 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसके अलावा एक्ट्रेस का एक और वीडियो खूब वायरल हुआ था, जिसमें वह अपनी बहन रंगोली के साथ डांस करती हुई नजर आ रही थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details