दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मध्य प्रदेश उपचुनाव : अपने गढ़ ग्वालियर-चंबल में आज सिंधिया करेंगे शक्ति प्रदर्शन - महाराज सिंधिया

भाजपा आज ग्वालियर में एक बड़ा आयोजन कर रही है, जिसमें ग्वालियर चंबल अंचल की 16 विधानसभा सीटों के लिए तीन दिवसीय सदस्यता अभियान का आयोजन किया जाएगा. सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. माना जा रहा है कि, सिंधिया भाजपा के दिग्गजों के बीच शक्ति प्रदर्शन भी करेंगे.

jyotiraditya scindia
ज्योतिरादित्य सिंधिया

By

Published : Aug 22, 2020, 6:57 AM IST

ग्वालियर :मध्य प्रदेश में 27 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव का सियासी बिगुल बज चुका है. भाजपा के दिग्गज ग्वालियर-चंबल अंचल से अपने चुनावी अभियान की शुरूआत करने जा रहे हैं. आज ग्वालियर में भाजपा तीन दिवसीय सदस्यता ग्रहण सम्मान समारोह के जरिए अपनी पहली सियासी चाल चलने जा रही है. उज्जैन और इंदौर का दौरा करने के बाद ग्वालियर चंबल अंचल के महाराज कहे जाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया भी इस आयोजन में पूरे दमखम के साथ शिरकत करेंगे.

आज ग्वालियर में भाजपा की तरफ से सदस्यता ग्रहण सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें खुद प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और इसके साथ राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया शिरकत करेंगे.

आयोजन में पूरदमखम के साथ शिरकत करेंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया

सिंधिया करेंगे शक्ति परीक्षण
खास बात ये है कि, सिंधिया भाजपा में शामिल होने के बाद पहली बार दिग्गजों के साथ ग्वालियर का दौरा करेंगे. इस आयोजन में हजारों कार्यकर्ता के साथ-साथ उनके समर्थक सदस्यता ग्रहण करेंगे. सबसे खास यह है कि, राज्यसभा सांसद सिंधिया का अंचल में यह पहला दौरा है. आज होने वाले दौरे के मद्देजनर सिंधिया समर्थक उनके स्वागत के लिए तैयारियों में जुटे हैं. माना जा रहा है कि, सिंधिया इस आयोजन के बहाने अपना शक्ति परीक्षण करेंगे और इस शक्ति परीक्षण के माध्यम से जनता और पार्टी के नेताओं को बताने बाले हैं कि, उनका इस अंचल में कितना जनाधार है.

चुनावी अभियान की शुरुआत

मंत्री और विधायक रहेंगे मौजूद
कोरोना कहर के बीच भाजपा ने सभी विधानसभा क्षेत्रों से कार्यकर्ताओं और समर्थकों को एकजुट करने के लिए ग्वालियर को चुना है. अंचल के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों से पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ सभी मंत्री और विधायक ग्वालियर में रहेंगे.

ये कार्यक्रम उपचुनाव की दशा और दिशा करेगा तय!
इस कार्यक्रम में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए मंत्री और विधायक अपने समर्थकों को भाजपा की सदस्यता दिलवाएंगे. भाजपा का दावा है कि, इस आयोजन में लगभग 5 हजार से 10 हजार लोग भाजपा की सदस्यता लेंगे. यही वजह है कि, इस आयोजन में साफ हो जाएगा कि सिंधिया और उनके समर्थक मंत्री और विधायकों का इस अंचल में कितना वजूद है. माना जा रहा है कि, यही आयोजन आगामी समय में होने वाली उपचुनाव की दिशा को भी तय करेगा.

6 महीने बाद करेंगे ग्वालियर का दौरा
राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया इस अंचल में 6 महीने से नहीं आए हैं. कमलनाथ सरकार गिराने के बाद उनका इस अंचल में आने के लिए चार बार दौरा फाइनल हुआ था, लेकिन किसी ना किसी वजह से रद हो गया. आखिराकर अब वे पूरे दम खम और भाजपा नेताओं के साथ जनता से रूबरू होने जा रहे हैं.

भाजपा की तरफ से सदस्यता ग्रहण सम्मान समारोह का आयोजन

कांग्रेस ने सिंधिया से सवाल
इस आयोजन को लेकर कांग्रेस पार्टी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज कसना शुरु कर दिया है. कांग्रेस के प्रवक्ता केके मिश्रा का कहना है कि, 'ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके महल की प्रतिष्ठा दोनों ध्वस्त हो चुकी हैं. इस अंचल के जागरूक मतदाताओं ने स्पष्ट कर दिया है कि, अंचल के महाराज कहलावाने बाले सिंधिया सीएम शिवराज के साथ अपनी ताकत बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. इन 5 महीनों में सिंधिया कहां लुप्त हो चुके थे, जब कोरोना संक्रमण रूपी यमराज इस अंचल में भ्रमण कर रहे थे'.

भाजपा का दावा, हजारों लोग लेंगे भाजपा की सदस्यता
भाजपा प्रवक्ता आशीष अग्रवाल का कहना है कि, ज्योतिरादित्य सिंधिया का शक्ति परीक्षण तो उस समय ही हो गया था, जब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा सड़क पर उतरने के लिए कहा और वो अपने समर्थक मंत्री और विधायकों को लेकर सड़क पर उतर गए. प्रदेश के कमलनाथ सरकार की छुट्टी हो गई. भाजपा ने दावा किया है कि, तीन दिवसीय कार्यक्रम में हजारों लोग भाजपा ज्वाइन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details