नई दिल्ली: आईएनएक्स मीडिया केस में आज कांग्रेस नेता पी चिदंबरम को दिल्ली की एक अदालत में पेश किया गया. अदालत ने उनकी हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी. अब चिदंबरम तीन अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे.
पी चिदंबरम तिहाड़ जेल में बंद हैं. आईएनएक्स मीडिया मामले में पी चिदंबरम बीते 21 अगस्त से सीबीआई हिरासत में हैं. बीते पांच सितंबर को कोर्ट ने चिदंबरम को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. आज 19 सितंबर को हिरासत अवधि खत्म होने के बाद उन्हें दिल्ली के रोज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया.
अदालत की कार्यवाही का बिंदुवार विवरण:
- चिदंबरम के वकील ने अदालत को बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री कई बीमारियों से ग्रस्त हैं और तिहाड़ में हिरासत में रहने के दौरान उनका वजन कम हो गया है.
- चिदंबरम ने तिहाड़ में न्यायिक हिरासत में रखे जाने के दौरान नियमित चिकित्सीय जांच और पर्याप्त आहार देने के अनुरोध संबंधी आवेदन दिया.
- चिदंबरम की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ाने की सीबीआई की अपील का विरोध किया.
- सीबीआई ने अदालत से चिदंबरम की न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ाने का अनुरोध किया.
- आईएनएक्स मीडिया मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत की अवधि खत्म होने पर पी.चिदंबरम को दिल्ली की अदालत के समक्ष पेश किया गया.