दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर के लिए बीजेपी की खास रणनीति, जेपी नड्डा के साथ हुई कोर ग्रुप की बैठक - bjp jammu kashmir

मोदी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल में जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर अधिक सक्रिय नजर आ रही है. बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्य में आगामी चुनाव, सदस्यता अभियान जैसे विषयों को लेकर जम्मू कश्मीर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.

बैठक के दौरान जेपी नड्डा

By

Published : Jul 31, 2019, 7:34 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर बीजेपी कोर ग्रुप के सदस्यों के साथ बैठक की. बैठक में जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव, संगठन विस्तार और सदस्यता अभियान पर चर्चा हुई. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने यह जानकारी दी.

अरुण सिंह ने बताया कि बैठक में राज्य के सभी बूथ पर सदस्यता अभियान चलाए जाने, ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़ने का निर्णय लिया गया है. बीजेपी में सदस्य जुड़ने से पार्टी को विधानसभा सभा चुनाव में भी लाभ होगा. उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर में बीजेपी के सदस्यों की संख्या बढ़ाने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं ने कमर कस ली है.

अरुण सिंह ने दी जानकारी

पार्टी महासचिव ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष और लड़ाई जारी रहेगी. मोदी सरकार की आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति है. उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर में जिस तरह आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई चल रही है उसके लिए राज्य के बीजेपी कोर ग्रुप के सदस्यों ने पीएम मोदी को धन्यवाद किया.

जेपी नड्डा की कोर ग्रुप के सदस्यों के साथ बैठक

पढ़ें-मोदी-शाह के 'स्पेशल 16' लगाएंगे बेड़ा पार

अरुण सिंह ने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने ऐलान किया है कि जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए अविनाश राय खन्ना प्रभारी होंगे. उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर नेताओं से फीडबैक लिया और जाना की पार्टी चुनाव के लिए कितनी तैयार है.

सिंह ने कहा की जम्मू कश्मीर में चल रहे सदस्यता अभियान को कैसे सभी क्षेत्रों जैसे घाटी, लद्दाख और जम्मू में तेजी से आगे बढ़ाना है, इस पर विस्तार से चर्चा हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details