दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पढ़ाई के दौरान छात्रों को पार्टटाइम नौकरी देने का प्रस्ताव, केरल सरकार ने दी मंजूरी - अंशकालिक नौकरी

पढ़ाई के दौरान छात्रों को अंशकालिक नौकरी देने के प्रस्ताव को केरल सरकार ने मंजूरी दे दी है. एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, मंत्रिमंडल बैठक में सरकार ने नीतिगत निर्णय के तहत इस प्रस्ताव को स्वीकार करने का निर्णय लिया. इससे छात्रों में कार्य संस्कृति विकसित करने में मदद मिलेगी. पढे़ं पूरा विवरण..

job-for-students-in-kerala
पार्ट टाइम जॉब

By

Published : Mar 5, 2020, 2:51 PM IST

तिरुवनंतपुरम : केरल सरकार ने छात्रों को पढ़ाई करने के दौरान अंशकालिक नौकरी करने के लिए प्रोत्साहित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. इसके तहत अठारह से पच्चीस वर्ष की आयु वर्ग के छात्र पढ़ाई करने के दौरान भी अंशकालिक नौकरी कर सकेंगे, जिससे उन्हें कार्य अनुभव प्राप्त करने के अलावा अपने कौशल को सुधारने में मदद मिलेगी.

एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, बुधवार को हुई मंत्रिमंडल बैठक में सरकार ने नीतिगत निर्णय के तहत इस प्रस्ताव को स्वीकार करने का निर्णय लिया.

इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि एक वित्त वर्ष के दौरान छात्रों को सरकारी विभागों, स्थानीय निकाय संगठनों और निजी कंपनियों में 90 दिनों के लिए काम मिले. इससे छात्रों में कार्य संस्कृति विकसित करने में मदद मिलेगी.

केरल की इन दो महिलाओं को राष्ट्रपति देंगे नारी शक्ति पुरस्कार

विज्ञप्ति के मुताबिक, अंशकालिक कार्य करने वाले छात्रों को संबंधित कंपनी द्वारा मानदेय भी दिया जाएगा. इसके तहत 18 से 25 वर्ष की आयु वर्ग के छात्रों को काम करने की इजाजत दी जाएगी ताकि वह अपनी क्षमताओं का विकास कर पाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details