चेन्नई : तमिलनाडु के चेन्नई स्थित राजीव गांधी अस्पताल में कार्यरत 58 वर्षीय मुख्य नर्स प्रिसिल्ला का निधन हो गया है. दरअसल, प्रिसिल्ला दो महीने पहले सेवानिवृत्त होने के बावजूद भी कोविड-19 आपातकालीन सेवा की आवश्यकता के कारण सरकारी आदेश के अनुसार ड्यूटी में शामिल हो रहीं थीं.
तमिलनाडु : रिटायरमेंट के बाद भी कोरोना संकट में सेवा दे रहीं नर्स का निधन - नर्स प्रिसिल्ला का निधन
तमिलनाडु के चेन्नई में राजीव गांधी अस्पताल कार्यरत 58 वर्षीय मुख्य नर्स प्रिसिल्ला का निधन हो गया है. दरअसल, प्रिसिल्ला दो महीने पहले सेवानिवृत्त होने के बावजूद भी कोविड-19 आपातकालीन सेवा की आवश्यकता के कारण सरकारी आदेश के अनुसार ड्यूटी में शामिल हो रही थीं. पढ़ें पूरी खबर...
सिस्टर प्रिसिल्ला के निधन पर शोकाकुल सहकर्मी
26 मई को उनकी सेहत बहुत बिगड़ गई और उसी अस्पताल में भर्ती कराया गया. मधुमेह और उच्च रक्तचाप की रोगी होने के कारण वह ठीक नहीं हो पाईं और कल आधी रात (27 मई) को 11 बजे उनकी मृत्यु हो गई.
उनके साथी डॉक्टरों, नर्सों, सहकर्मियों और परिवार के सदस्यों ने इस योद्धा के शरीर को पुष्पांजलि अर्पित की और शरीर का सुरक्षित रूप से अंतिम संस्कार किया.
Last Updated : Jun 15, 2020, 10:22 AM IST