दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भूस्खलन के चलते एक दिन बंद रहने के बाद फिर खुला J-K राजमार्ग - जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को आज यातायात के लिए फिर से खोल दिया गया. यह राजमार्ग रामबन जिले में भूस्खलन स्थल के कारण बंद हो गया था. अब मलबा हटा दिया गया है और फंसे हुए वाहनों को जम्मू की ओर जाने की मंजूरी दे दी गई है. जानें विस्तार से...

etv bharat
प्रतीकात्मक चित्र

By

Published : Dec 25, 2019, 3:30 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में भूस्खलन के चलते एक दिन के लिए बंद रहने के बाद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को आज यातायात के लिए फिर से खोल दिया गया. राजमार्ग बंद होने से यहां 4,500 से अधिक गाड़ियां फंस गई थीं.

यातायात नियंत्रण कक्ष के अधिकारियों ने बताया कि चंद्रकोट पर मलबा साफ करने के बाद राजमार्ग को यातायात के लिए खोल दिया गया है. उन्होंने बताया कि राजमार्ग बंद होने के कारण विभिन्न स्थानों पर 4,500 से अधिक गाड़ियां फंस गई थीं.

उन्होंने बताया कि पहले फंसे हुए वाहनों को जाने दिया जाएगा और फिर, बाद में आने वाले वाहनों को राजमार्ग से गुजरने की अनुमति दी जाएगी. अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को श्रीनगर से जम्मू जाने वाली गाड़ियों को अनुमति दी गई.

इसे भी पढ़ें- जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बहाल

इससे पहले आईजी, यातायात आलोक कुमार ने बताया था कि रामबन जिले में भूस्खलन स्थल से मलबा हटा दिया गया है और फंसे हुए वाहनों को जम्मू की ओर जाने की मंजूरी दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details