श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन की वजह से अन्य राज्यों में फंसे प्रवासियों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण फार्म और हेल्पलाइन नंबर जारी किया.
आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश ने देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले यहां के निवासियों की आवाजाही की निगरानी और समन्वय करने के लिए सात अधिकारियों की एक टीम बनाई है. प्रवासियों से डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट जेकेटीपीओ डॉट आईएन (http://www.jktpo.in/) पर अपना पंजीकरण कराने को कहा गया है.