दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : बाहर फंसे हुए प्रवासियों के पंजीकरण के लिए ऑनलाइन फॉर्म जारी - जम्मू कश्मीर प्रशासन

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने अन्य राज्यों में फंसे प्रवासियों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण फार्म और हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन की वजह अन्य राज्यों में लोग फंसे हुए हैं.

online registration forms for migrants
प्रतीकात्मक फोटो

By

Published : May 1, 2020, 8:55 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन की वजह से अन्य राज्यों में फंसे प्रवासियों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण फार्म और हेल्पलाइन नंबर जारी किया.

आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश ने देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले यहां के निवासियों की आवाजाही की निगरानी और समन्वय करने के लिए सात अधिकारियों की एक टीम बनाई है. प्रवासियों से डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट जेकेटीपीओ डॉट आईएन (http://www.jktpo.in/) पर अपना पंजीकरण कराने को कहा गया है.

प्रवक्ता ने कहा कि, 'वापस आने के इच्छुक व्यक्ति को संबंधित फॉर्म में विस्तृत जानकारी देनी होगी और निर्धारित प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवाजाही पास जारी किया जाएगा.'

पढ़ें-सरकार ने दी श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाने की अनुमति, शुरुआत आज से

ABOUT THE AUTHOR

...view details