श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद-370 को हटाने के बाद से ही आतंकी संगठन भारत में बड़े हमले की साजिश रच रहे हैं. पाकिस्तान के आतंकी संगठनों ने कश्मीर में अपने मॉड्यूल को फिर से सक्रिय कर दिया है. इन आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारतीय सेना भी काफी मुस्तैद है. रविवार यानि आज भारतीय सुरक्षा बल ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला सेक्टर से जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी मोहसिन मुस्ताक को गिरफ्तार किया.
जम्मू-कश्मीर: सुरक्षा बल के हाथ लगी बड़ी सफलता, पकड़ा गया जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी - police in baramulla
कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट करके कहा है कि जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी मोहसिन मुस्ताक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
मोहसिन मुस्ताक
सुरक्षा बल को आतंकी के पास से काफी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार भी मिले. इसकी जानकारी कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट करके दी है.
जानकारी के अनुसार सुरक्षा बलों को एक घर में आतंकी के छिपे होने की सूचना मिली. सूचना के आधार पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया और जैश आतंकी को गिरफ्तार कर लिया गया. आतंकी के पास से एक पिस्टल, 17 गोलियां और 1 मैग्जीन बरामद हुई है. फिलहाल, पकड़े गए आतंकी से पूछताछ जारी है. इससे पहले भी जैश का एक और आतंकी पकड़ा गया था.
Last Updated : Oct 6, 2019, 3:24 PM IST