पटना :पूरे देश में किसानों का आंदोलन हो रहा है. बिहार में बीजेपी की प्रमुख सहयोगी जदयू किसान बिल का समर्थन किया है. लेकिन बीजेपी के साथ किसी भी किसान बिल के समर्थन में आयोजित कार्यक्रम में जेडीयू के कार्यकर्ता नहीं दिख रहे हैं. जदयू के नेता कह रहे हैं कि बीजेपी का कार्यक्रम है. हर पार्टी का अपना अपना कार्यक्रम होता है और जदयू यह कह कर पल्ला झाड़ रही है.
बीजेपी के साथ नीतीश कुमार का पहले भी कई मुद्दों पर मतभेद रहा है. लेकिन जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह यह कह कर बचना चाहते हैं कि हमने तो बिल का समर्थन कर दिया. लेकिन हर पार्टी का अपना कार्यक्रम है. हम अलग बैठक कर रहे हैं तो ही बीजेपी अपना अलग कार्यक्रम चला रही है.
क्या कहते हैं बीजेपी प्रवक्ता
बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह का कहना है कि जदयू अलग पार्टी है और बीजेपी अलग पार्टी, सरकार में हम लोग साथ हैं. दोनों पार्टियों का कार्यक्रम अलग-अलग बनता है. यह भी कह रहे हैं कि यदि जदयू सहयोग करेगी तो सहयोग लेंगे. क्योंकि बीजेपी का कार्यक्रम जेडीयू का भी कार्यक्रम है.